गंगारामपुर में सड़क पर उतरे हजारों आदिवासी

आक्रोश. कुशमंडी दुष्कर्म मामले में इलाके में तनाव जारी पुलिस एहतियात से बड़ी अशांति टली घंटों ठप रहा सामान्य जनजीवन रास्ता रोक कर की गयी सभा में मंत्री भी हुए शामिल बालुरघाट : कुशमंडी दुष्कर्म मामले में आरोपियों के घर जलाने के बाद शनिवार को आदिवासियों ने हथियारों के साथ सड़क पर उतरकर आन्दोलन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2018 4:01 AM

आक्रोश. कुशमंडी दुष्कर्म मामले में इलाके में तनाव जारी

पुलिस एहतियात से बड़ी अशांति टली
घंटों ठप रहा सामान्य जनजीवन
रास्ता रोक कर की गयी सभा में मंत्री भी हुए शामिल
बालुरघाट : कुशमंडी दुष्कर्म मामले में आरोपियों के घर जलाने के बाद शनिवार को आदिवासियों ने हथियारों के साथ सड़क पर उतरकर आन्दोलन किया. घटना को लेकर दिनभर दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर शहर में विरोध प्रदर्शन, रैली, सड़क अवरोध एवं पथसभा चलते रहे. इससे शनिवार को स्वाभाविक जनजीवन घंटों तक ठप रहा. हालांकि पुलिस ने कुशमंडी की शुक्रवार की घटना से सीख लेते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह गंगारामपुर इलाके में जिले के विभिन्न इलाकों से आदिवासी समुदाय के लोग इकट्ठा होने लगे. हाथों में तीर-धनुष लेकर 512 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारों लोगों ने रैली निकाली. इसके बाद बस स्टैंड चौमाथा इलाके में अवरोध कर सभा की गयी. इस सभा में उत्तर बंगाल विकास विभाग के राज्य मंत्री बच्चू हांसदा को भी शामिल होते देखा गया. उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन करने की अपील की. उनलोगों ने आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म करने वालों की फांसी की सजा की मांग की है.
आन्दोलनकारी नेफालिना सोरेन एवं आदिवासी संगठन आसेका के अध्यक्ष नृपेंद्रनाथ हेमब्रम ने बताया कि आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बरता की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. दोषियों की कड़ी सजा की मांग पर गंगारामपुर में धिक्कार रैली व प्रतिवाद सभा की गयी है. मंत्री बच्चू हांसदा ने कुशमंडी की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन करने की अपील की है. उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
इधर, शुक्रवार को आरोपियों के घर आगजनी के बाद से कुशमंडी के देहाबंद इलाके में विशाल पुलिस बल तैनात है. शनिवार को भी इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. स्थानीय थाना आइसी के साथ ही महकमा पुलिस अधिकारी विपुल बनर्जी ने इलाके का मुआयना किया.

Next Article

Exit mobile version