पंचायत चुनाव की जंग श्मशान तक जायेगी
नेशनल लाइब्रेरी में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की हुई बैठक, बोले दिलीप... कोलकाता : पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरनेवाली भाजपा की शनिवार को कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस बार लड़ाई […]
नेशनल लाइब्रेरी में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की हुई बैठक, बोले दिलीप
कोलकाता : पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरनेवाली भाजपा की शनिवार को कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि वह सभी सीटों पर निर्विरोध जीते. लेकिन प्रदेश की जनता चाहती है कि तृणमूल को हटाया जाये. इसलिए लड़ाई टक्कर की होगी. तृणमूल कांग्रेस अगर सोच रही है
कि भाजपा आसानी से उनके लिए जगह छोड़ देगी तो यह उनकी गलती है. भाजपा इस लड़ाई को श्मशान तक ले जायेगी. दिलीप घोष का इशारा था कि मरेंगे या मारेंगे. ऐसे में उन्होंने भाजपा के नेताओं से कहा कि अगर उनके अंदर यह हिम्मत है, तभी मैदान में उतरें. बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय, श्रीप्रकाश सिंह, मुकुल राय, राहुल सिन्हा, सुब्रत चटर्जी, रूपा गांगुली, देवश्री चौधरी, संजय सिंह, राजू बनर्जी, शायंतन बसु समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी और मोर्चा के सदस्य मौजूद थे.
बैठक में पार्टी की दिशा तय करने के बाद दिलीप घोष ने कहा कि पिछली बार हमने पंचायत चुनाव में नाम पर सिर्फ उम्मीदवार देकर खानापूर्ति की थी. लेकिन अब स्थिति बदल गयी है. जनता खुद भाजपा को सामने ला रही है. ऐसे में भाजपा नेताओं का यह दायित्व बनता है कि वह सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ी करें, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने चालाकी से सीटों का विन्यास किया है. मसलन जहां उनके समर्थक नाम मात्रा में हैं, उन सीटों को आरक्षित कर दिया है, ताकि विरोधी दल के लोग अपना उम्मीदवार खड़े नहीं कर सके. इसलिए हमें अभी से ही उम्मीदवार की तलाश करनी होगी.
कांग्रेस व माकपा की शक्ति कम होती जा रही है. ऐसे में मुकाबला सीधे भाजपा के साथ होगा. अगर पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार दे पाने में कामयाब होती है, तो वह पहले दौर का चुनाव जीत जायेगी. इसके बाद बाकी का काम जनता करेगी. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों को बस इतना करना होगा कि वह मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचा दे.
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि जिस बड़े पैमाने पर पंचायत में भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जानकारी जनता को देना होगा. भ्रष्ट तृणमूल नेताओं के खिलाफ पंचायत भवन में सभा करके उनकी करतूतों को उजागर करना होगा. जनता को बताना होगा कि उनके हित में केंद्र सरकार एक से बढ़कर एक योजना ला रही है. हजारों करोड़ रुपये दे रही है. लेकिन तृणमूल के लोग इसका सीधा लाभ जनता को लेने नहीं दे रहे हैं. इस बार गुंडा व पुलिस एक साथ मिलकर पंचायत चुनाव में अपना काम करेगी. इनका मुकबला करना होगा. इसके लिए अभी से ही तैयारी करनी होगी.
