हुगली में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या
हुगली : जिले के पुरसुड़ा में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों की झड़प में स्थानीय नेता शेख रशीद को कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ता मुमताज ने पेट में गोली मार दी थी. रशीद को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए कोलकाता के लिए रेफर किया, जहां इलाज के […]
हुगली : जिले के पुरसुड़ा में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों की झड़प में स्थानीय नेता शेख रशीद को कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ता मुमताज ने पेट में गोली मार दी थी. रशीद को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए कोलकाता के लिए रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
हुगली में तृणमूल नेता…
रशीद पुरसुड़ा के श्यामपुर ग्राम पंचायत का सदस्य था, जबकि मुमताज श्यामपुर युवा तृणमूल कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष है. दोनों के बीच अवैध रेत खनन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार शाम दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि रशीद की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद शेख रशीद के समर्थकों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों पथावरोध किया. स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए अारामबाग एसडीपीओ, सीआइ, पुरसुड़ा ओसी मौके पर पहुंचे .उनके आश्वासन के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.