फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने छोड़ा तृणमूल, भाजपा में आने को लेकर चर्चा

नयी दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) के सभी पदों से खुद को मुक्त कर लिया. बाइचुंग ने ट्वीट करके लिखा है कि आज से मैं तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से स्तीफा देता हूं . मैं अब इस पार्टी का सदस्य नहीं हूं और अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 12:14 PM

नयी दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) के सभी पदों से खुद को मुक्त कर लिया. बाइचुंग ने ट्वीट करके लिखा है कि आज से मैं तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से स्तीफा देता हूं . मैं अब इस पार्टी का सदस्य नहीं हूं और अब किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं हूं.

साल 2014 में उन्होंने दार्जिलिंग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गये. 2016 में उन्होंने विधानसभा का भी चुनाव लड़ा लेकिन यहां भी वह सफल नहीं हुए. इन दो चुनावों में मिली हार के बाद भूटिया अपने गृह राज्य सिक्किम में ही ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. खबर है कि वह भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपा ने पहले ही यह प्रस्ताव भेजा है. भाजपा भूटिया के गृहराज्य सिक्किम में एसडीएफ के साथ मिलकर सरकार चला रही है.
गौरतलब है कि बाईचुंग भूटिया ने अंतरराष्ट्रीय करियर से 2011 में संन्यास ले लिया था. उन्होंने 104 मैचों में करीब 40 गोल किए थे. भूटिया ने साल 2013 में तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की थी. राजनीतिक में वह सक्रिय रहे लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता लहर के बावजूद भी चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version