कालियागंज : आनेवाले पेयजल संकट को लेकर ग्रामीण चिंतित
कालियागंज की कई पंचायतें हर साल भुगतती हैं जल संकट नगरपालिका ने टैंकरों से जलापूर्ति का दिया आश्वासन कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र अभी से ही पेयजल संकट की आशंका से पीड़ित हैं. खास तौर पर मुस्तफानगर, राधिकापुर, मालगांव ग्राम पंचायत इलाकों के लोगों को अभी से ही पेयजल […]
कालियागंज की कई पंचायतें हर साल भुगतती हैं जल संकट
नगरपालिका ने टैंकरों से जलापूर्ति का दिया आश्वासन
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र अभी से ही पेयजल संकट की आशंका से पीड़ित हैं. खास तौर पर मुस्तफानगर, राधिकापुर, मालगांव ग्राम पंचायत इलाकों के लोगों को अभी से ही पेयजल संकट का भय सताने लगा है. इन इलाकों में जहां सूखे के मौसम में पेयजल का संकट रहता है वहीं, सिंचाई के लिए भी पानी का अभाव दिखायी पड़ता है. इस संकट के मद्देनजर प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने मार्क-2 ट्यूबवेल और साधारण ट्यूबवेल की मरम्मत के लिए पहल शुरू कर दी है. वहीं, कालियागंज नगरपालिका प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों को टैंकों के जरिये पेयजल की आपूर्ति की जायेगी.
कालियागंज के बीडीओ मोहम्मद जकारिया ने बताया कि फिलहाल, इन इलाकों से जल संकट की कोई सूचना उनके पास नहीं है. हालांकि यह सच है कि इन इलाकों में हर साल सूखे मौसम में जल संकट देखा जाता है. इसके लिये हमने खराब पड़े मार्क-टू ट्यूबवेलों की मरम्मत के लिये सोचा जा रहा है. जरूरी पड़ी तो नगरपालिका की ओर से टैंकरों के जरिये ग्रामीणों तक पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. उल्लेखनीय है कि हर साल गर्मियों में कालियागंज प्रखंड के राधिकापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बालाहाट, उदग्राम, मालजुम, शुकानदिघी, चकदुलाल, मिर्जा जैसे गांवों में गंभीर जल संकट दिखायी पड़ता है. पेयजल के अलावा सिंचाई के लिए भी संकट खड़ा हो जाता है. इसी तरह मुस्तफानगर और मालगांव ग्राम पंचायत अंतर्गत साहापुर, धराइल, लहंडा जैसे मौजा में जल संकट दिखायी पड़ता है.
गौरतलब है कि अभी गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है और इन ग्रामीण अंचलों में भूगर्भ जलस्तर नीचे जाने लगा है. इसलिये संभावित जलसंकट को लेकर स्थानीय ग्र्रामीण परेशान हैं. विदित हो कि राधिकापुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगभग 50 हजार लोगों का निवास है. गर्मियों में यहां के लोगों को दूरदराज से पीने का पानी लाना पड़ता है.
इस बारे में कालियागंज निवासी और तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिवमंडलीय सदस्य असीम घोष ने बताया कि इन तीनों ग्राम पंचायत क्षेत्रों में गर्मियों के समय जलसंकट रहता है. पहले मार्क-टू ट्यूबवेल समेत अन्य साधनों की कमी के चलते संकट ज्यादा गंभीर होता था. समस्या के हल के लिए प्रशासन से बात की जायेगी.