बांसद्रोणी : सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोपी पिता फरार
बांसद्रोणी इलाके के ब्रह्मपुर नाथ पाड़ा रोड की घटना कोलकाता : बांसद्रोणी इलाके में सौतेले पिता द्वारा अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना बांसद्रोणी इलाके के ब्रह्मपुर नाथ पाड़ा रोड की है. पीड़ित किशोरी के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी […]
बांसद्रोणी इलाके के ब्रह्मपुर नाथ पाड़ा रोड की घटना
कोलकाता : बांसद्रोणी इलाके में सौतेले पिता द्वारा अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना बांसद्रोणी इलाके के ब्रह्मपुर नाथ पाड़ा रोड की है. पीड़ित किशोरी के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक उन्हें शिकायत में बताया गया कि पीड़िता मानसिक रूप से बीमार है. उसके सौतेले पिता सोनारपुर के बोराल त्रिपुरा सुंदरी रोड का रहनेवाला है. काफी पहले से वह अपनी सौतेली बेटी पर गंदी नियत रखते था. शुक्रवार को किशोरी ने इशारों में बताया कि उसके पिता कई बार उसके साथ गंदी व अश्लील हरकत कर चुके हैं.
इस कारण उसके शरीर के निचले हिस्से में दर्द होने लगा है. रोते हुए परिवार के सदस्यों से यह बताने के बाद उसकी शारीरिक जांच करने पर पीड़िता के दुष्कर्म का शिकार होने का मामला सामने आया. इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गयी, लेकिन घटना के बाद से आरोपी इलाके से फरार है. उसकी तलाशी के लिए छापेमारी हो रही है. इस घटना की जानकारी के बाद से इलाके के लोग भी काफी गुस्से में हैं.