होली के दिन ड्रग्स बेचते दबोचा गया युवक
लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने की छापेमारी ब्राइट स्ट्रीट में एक टेलर दुकान के पास से पुलिस ने पकड़ा कोलकाता : होली के दिन ड्रग्स बेचने के आरोप में लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया. दबोचे गये आरोपी का नाम नवी अहमद उर्फ शहंशाह (23) है. वह […]
लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने की छापेमारी
ब्राइट स्ट्रीट में एक टेलर दुकान के पास से पुलिस ने पकड़ा
कोलकाता : होली के दिन ड्रग्स बेचने के आरोप में लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया. दबोचे गये आरोपी का नाम नवी अहमद उर्फ शहंशाह (23) है. वह करया इलाके के ब्राइट स्ट्रीट का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस की टीम ने 40 ग्राम ड्रग्स को जब्त किया है.
पुलिस को खबर मिली थी कि होली के अवसर पर ब्राइट स्ट्रीट इलाके में एक युवक चोरी छिपे ड्रग्स बेच रहा है. इस जानकारी के बाद करया थाने की पुलिस की मदद लेकर लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने इलाके में एक टेलर दुकान के पास छापेमारी कर रंगेहाथों आरेपी युवक को धर दबोचा. उसके पास से जब्त ड्रग्स ब्राउन शूगर बताया जा रहा है. बाजार में इसकी कीमत 80 हजार रुपये से अधिक है. जब्त ड्रग्स को वह कहां से लाया था, इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.