प्रोग्राम मिलना बंद हुआ तो चुराने लगा बाइक

संगीत कार्यक्रमों में वाद्ययंत्र बजानेवाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार हैंडल लॉक हालत में खड़ी बाइक को ले भागता था तीन बाइक चोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी, एक बाइक जब्त कोलकाता. संगीत कार्यक्रम में वाद्ययंत्र बजाने वाले एक व्यक्ति को भवानीपुर थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 9:31 AM
संगीत कार्यक्रमों में वाद्ययंत्र बजानेवाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हैंडल लॉक हालत में खड़ी बाइक को ले भागता था
तीन बाइक चोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी, एक बाइक जब्त
कोलकाता. संगीत कार्यक्रम में वाद्ययंत्र बजाने वाले एक व्यक्ति को भवानीपुर थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम विश्वनाथ सरकार है. वह रिजेंट पार्क इलाके का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक को भी जब्त किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में मिंटो पार्क, बेकबागान जैसे इलाकों में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी थीं. इसके कारण पुलिस भी परेशान थी. शनिवार को फिर से एक नया बाइक चोरी का मामला आने पर पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया.
इसमें एक व्यक्ति पर संदेह हुआ. वह व्यक्ति मिंटो पार्क से बिना हैंडल लॉक हालत में खड़ी बाइक का लॉक खोल कर कैमरे में कुछ दूर बाइक को पैदल ले जाते दिखा. फिर वह पार्क सर्कस की तरफ जाते हुए दिखा. इसके बाद उसकी तलाश में पार्क सर्कस में जाने पर पुलिस को पता चला कि वह रिजेंट पार्क इलाके में आजकल रह रहा है. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर एक चोरी की बाइक के साथ उसे पकड़ा गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि हाल के दिनों में उसे कोई प्रोग्राम नहीं मिल रहा था.
इसके कारण आर्थिक तंगी से वह जूझ रहा था. इसी तंगी को दूर करने के लिए उसने बाइक चोरी करना शुरू किया. सड़क किनारे खड़ी बाइक में जिनका हैंडल लॉक नहीं होता था, वह उस बाइक को नकली चाभी के जरिये ले भागता था. इसके बाद चोरी की बाइक को मल्लिक बाजार के पास ले जाकर कम कीमतों मे बेच कर अपनी आर्थिक तंगी दूर करता था. पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य दो चोरी की बाइक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version