बहन के शव के साथ दो दिन बैठी रही

घटना आनंदपुर स्थित निर्वाण हाउसिंग इस्टेट इलाके की कमरे से काफी दुर्गंध आ रही थी पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कोलकाता. बहन की मौत होने के बावजूद युवती उसके शव को साथ लेकर दो दिन तक कमरे में बैठी रही. यह घटना आनंदपुर स्थित निर्वाण हाउसिंग इस्टेट इलाके की है. मृतका का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 9:31 AM
घटना आनंदपुर स्थित निर्वाण हाउसिंग इस्टेट इलाके की
कमरे से काफी दुर्गंध आ रही थी
पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी
कोलकाता. बहन की मौत होने के बावजूद युवती उसके शव को साथ लेकर दो दिन तक कमरे में बैठी रही. यह घटना आनंदपुर स्थित निर्वाण हाउसिंग इस्टेट इलाके की है. मृतका का नाम पुतुल बशाक (35) था. स्थानीय लोगों से पुलिस को खबर मिली थी कि रविवार सुबह से ही इलाके में एक कमरे से काफी दुर्गंध आ रही है. उक्त मकान में दो बहनें रहती हैं, लेकिन दो दिन से किसी को बाहर निकलते नहीं देखा गया. इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची. कमरे में पुतुल बिस्तर पर अचेतावस्था में मिली. उसी के पास 40 वर्षीया उसकी बड़ी बहन रेखा बशाक बैठी थी.
पुलिस ने पुतुल को अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन रेखा उसे अपने से अलग करने को तैयार नहीं थी. किसी तरह पुलिस ने पुतुल को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो दिन पहले उसकी मौत होने की बात कही. वहीं मृतका की बड़ी बहन को बेहतर इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया.
पुलिस को प्राथमिक जांच में इलाके के लोग‍ों ने बताया कि तीन बहन इस मकान में माता-पिता के साथ रहती थी. दो वर्ष पहले पिता फिर मां की मौत होने के बाद से तीनों बहनें यहां रहती थीं.हाल ही में एक बहन भी गुजर गयी.इसके बाद से दोनों बहनें यहां रहती थीं.
इलाके के लोगो‍ं ने बताया कि दोनों बहनें अपने में व्यस्त रहती थीं. किसी से घुलती मिलती नहीं थीं, लेकिन दो दिनों से कमरे से बाहर नहीं निकलने के कारण कुछ अनहोनी होने का अंदेशा इलाके के लोग लगा रहे थे. रविवार कोउसके कमरे से दुर्गंध बाहर आने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी थी.

Next Article

Exit mobile version