हसीन ने लगाया शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप, बचाव में आये कपिल देव
पति के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा और बेवफाई की शिकायत दर्ज करायी कोलकाता : पहले से ही सवालों के घेरे में फंस चुके भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने एक और गंभीर आरोप लगा दिया है. पत्नी जहां ने उनपर शादीशुदा होने के बावजूद गर्लफ्रेंड रखने और […]
पति के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा और बेवफाई की शिकायत दर्ज करायी
कोलकाता : पहले से ही सवालों के घेरे में फंस चुके भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने एक और गंभीर आरोप लगा दिया है. पत्नी जहां ने उनपर शादीशुदा होने के बावजूद गर्लफ्रेंड रखने और मारपीट के आरोपों के बाद अब मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा दिया है. उन्होंने पुलिस में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और बेवफाई की शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि पुलिस ने अभी तक शमी पर एफआइआर दर्ज नहीं किया है.
गुरुवार को हसीन जहां अपने वकील जाकिर हुसैन के साथ कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार पहुंची और अपने पति मोहम्मद शमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, शाम छह बजे के करीब हसीन संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी से मिलीं. इस दौरान उन्होंने लिखित शिकायत की प्रतिलिपि प्रवीण त्रिपाठी सौंपी. मामले में श्री त्रिपाठी का कहना है कि हमें एक शिकायत मिली है. इसमें उन्होंने क्या लिखा है, इसे देखकर कानूनी धारा तय कर एफआइआर दर्ज किया जायेगा.
हसीन जहां बताया कि शमी ने दुबई में पाकिस्तान की अलिस्बा नामक लड़की से पैसा लिया और इस मामले में ‘मोहम्मद भाई’ नामक एक व्यक्ति भी शामिल है. जहां ने कहा कि कि मोहम्मद शमी जब मुझे धोखा दे सकते हैं, तो वह देश को भी धोखा दे सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड में रहने वाले मोहम्मद भाई के जोर डालने पर पैसे लिये थे. शमी ने इसके बारे में मुझे कभी भी कुछ नहीं बताया था. मेरे साथ फोन पर हुई बातचीत में शमी ने पैसे लेने की बात स्वीकार की थी. मेरे पास इसकी रिकॉर्डिंग भी है.
पति-पत्नी की लड़ाई को सड़क पर लाना अच्छी बात नहीं : पत्नी जहां द्वारा लगाये गये इस आरोप पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव ने कहा कि जब यह बात हुई थी, तब हसीन जहां ने इस बात का जिक्र क्यों नहीं किया था. कपिल ने कहा कि पति-पत्नी की लड़ाई को सड़क पर लाना अच्छी बात नहीं है. हसीन द्वारा लगाया गया आरोप घिनौना है. जब तक जांच से पूरी बात बाहर न आ जाये तब तक कुछ भी कहना मुनासिब नहीं है, लेकिन, मैं इस बात को लेकर पॉजिटिव हूं कि शमी ने ऐसा नहीं किया होगा.