अब तृणमूल के हो गये कांग्रेस के ‘डेविड’
मुर्शिदाबाद के कांदी स्थित मोहनबागान मैदान में कार्यक्रम के दौरान तृणमूल में हुए शामिल
राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने थमाया पार्टी का झंडा
कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक अपूर्व सरकार उर्फ डेविड का कांग्रेस से मोह भंग हो गया और सभी कयासों को सकार करते हुए उन्होंने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले के कांदी स्थित मोहनबागान मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तृणमूल में शामिल होने की घोषणा की. राज्य के परिवहन मंत्री व मुर्शिदाबाद जिले के तृणमूल कांग्रेस प्रभारी शुभेंदु अधिकारी ने उनको पार्टी का झंडा थमाया. तृणमूल में शामिल होने के बाद अपूर्व सरकार ने कहा कि कांग्रेस का अब बंगाल में कोई अस्तित्व नहीं रहा, उसकी जमीनी पकड़ खत्म हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, वह पहले कभी नहीं हुआ.
कांदी के राजाबाबू को हराकर निर्दलीय विधायक बने थे डेविड
साल 2006 में कांदी के राजाबाबू के नाम से मशहूर अतीश सिंह को हरा कर अपूर्व सरकार उर्फ डेविड ने राजनीति में अपना परचम लहराया था. इस साल अपूर्व यहां से निर्दलीय चुनाव लड़े थे और बाद में उन्होंने कांग्र्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद साल 2011 व 2016 में वे कांदी विधानसभा से दो बार विजयी हुए. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अपूर्व के तृणमूल में शामिल होने से कांदी में राजनीतिक समीकरण बदलेगा.
डेढ़ साल पहले ही तृणमूल को दिल दे चुके थे : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जयंत दास ने अपूर्व के पार्टी बदलने के संबंध में कहा कि उन्होंने डेढ़ साल पहले ही तृणमूल को अपना दिल दे दिया था आज वे खुले तौर पर पार्टी में शामिल हुए हैं. वह तृणमूल के लिए काम कर रहे थे.