कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा: बंगाल में होती है बिजली की जबरदस्त चोरी, होता है इतना घाटा
डब्ल्यूबीएसइडीसीएल को बिजली चोरी से 175.76 करोड़ का घाटा कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसइडीसीएल) को वर्ष 2015-16 के वित्तीय वर्ष में परिचालन व्यवस्था की खामियों की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष के दौरान बिजली चोरी व बिजली के अनाधिकृत प्रयोग की वजह […]
डब्ल्यूबीएसइडीसीएल को बिजली चोरी से 175.76 करोड़ का घाटा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसइडीसीएल) को वर्ष 2015-16 के वित्तीय वर्ष में परिचालन व्यवस्था की खामियों की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष के दौरान बिजली चोरी व बिजली के अनाधिकृत प्रयोग की वजह से लगभग 175.85 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
गौरतलब है कि इस संबंध में ऑडिट रिपोर्ट भी पेश की जा चुकी है. इसके साथ ही रिपोर्ट में एक निष्फल योजना पर भी काफी खर्च का उल्लेख है. इस अवधि के दौरान बिना आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर के ही साॅफ्टवेयर लाइसेंस लिया गया, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ. इससे विभाग को 45.75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
इस दौरान इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के नियम व प्रावधानों का भी उल्लंघन हुआ है, जिसकी वजह से कंपनी को तकनीकी व वाणिज्यिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. गौरतलब है कि सितंबर 2017 में राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने कहा था कि बिजली चोरी रोकने के लिए राज्य सरकार ने 50 हजार किलो मीटर ओवरहेड तारों पर प्लास्टिक कवर लगाने का फैसला किया है और इस योजना पर लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.