बच्ची को सुनसान जगह पर ले जा रहा था दरवान, लोगों ने बेदम पीटा
अभिभावकों ने आरोपी दरवान को बेदम पीटा चॉकलेट देने के बहाने बुलाने का आरोप बच्ची की मां व अन्य अभिभावकों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन अलीपुर मल्टीपर्पस स्कूल की घटना, स्कूल ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन अभिभावकों ने दरवान की बीमार पत्नी को भी पीटा पहले भी लगा था गलत हरकत की कोशिश का […]
अभिभावकों ने आरोपी दरवान को बेदम पीटा
चॉकलेट देने के बहाने बुलाने का आरोप
बच्ची की मां व अन्य अभिभावकों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन
अलीपुर मल्टीपर्पस स्कूल की घटना, स्कूल ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन
अभिभावकों ने दरवान की बीमार पत्नी को भी पीटा
पहले भी लगा था गलत हरकत की कोशिश का आरोप
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के एक स्कूल के दरवान पर चॉकलेट देने के बहाने स्कूल की एक छात्रा को सुनसान जगह पर ले जाने की कोशिश करने का आरोप लगा है. आरोपी दरवान का नाम रामेश्वर सिंह (48) है. घटना की जानकारी के बाद पीड़ित बच्ची की मां के अलावा अन्य अभिभावकों ने गुरुवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. घटना अलीपुर इलाके के मल्टीपर्पस स्कूल की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्कूल की एक बच्ची ने बुधवार को घर लौट कर अपनी मां से बताया कि दरवान ने चॉकलेट देने के बहाने उसे एक सुनसान जगह पर चलने को कहा, लेकिन वह नहीं गयी और वहां से भाग गयी.
इसकी जानकारी पाकर गुरुवार को स्कूल के बाहर बच्ची की मां पहुंची. इसकी जानकारी अन्य अभिभावकों को मिलने पर सभी ने स्कूल के प्रमुख गेट पर शिक्षकों को घेर कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसी बीच कुछ अभिभावक उस दरवान को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करने लगे. बचाने आयी उसकी बीमार पत्नी को साथ भी सड़क पर गिरा कर अभिभावकों ने पीटा.
खबर पाकर अलीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी दरवान रामेश्वर को पकड़कर थाने ले आयी. पुलिस को प्राथमिक जांच में अभिभावकों से पता चला कि 2015 में भी इस दरवान पर ऐसी ही अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था. उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. वहीं गुरुवार को इस घटना के सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच में पुलिस की हर संभव मदद करने व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. दोपहर 3.30 बजे तक स्थिति सामान्य की गयी.
हृदयरोगी मां व मेरी क्या थी गलती : नेहा
अलीपुर मल्टीपर्पस स्कूल में दरवान रामेश्वर सिंह पर बच्ची से अश्लील हरकत की कोशिश करने का आरोप लगा कर अभिभावकों ने उसकी पिटाई की. बचाने गयी पत्नी व बेटी भी इस घटना में जख्मी हुई हैं. इस घटना के बाद जख्मी रामेश्वर की बेटी नेहा सिंह ने परिवार की सुरक्षा का हवाला देकर पुलिस से मदद मांगी है. बेटी नेहा सिंह का कहना है कि वह खुद इस वर्ष माध्यमिक की परीक्षा देगी. कालीघाट के एक स्कूल की वह छात्रा है. गुरुवार को गुस्साये अभिभावकों ने उसकी मां जो कि हृदयरोगी है, उनकी भी पिटाई की. एक छात्रा होने के बावजूद उसे भी नहीं बख्शा गया, जबकि दोनों बेकसूर हैं. नेहा का कहना है कि दो दिनों से कुछ अभिभावक उनके पिता को अपशब्द कह रहे थे. उसे वहां से चले जाने की धमकी दे रहे थे. गुरुवार की घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. सामने 12 मार्च से उसकी परीक्षा है, वह पढ़ नहीं पा रही है. उसका आरोप है कि उसके परिवार पर फिर से हमला हो सकता है. इसके कारण पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करे. प्राथमिक उपचार के बाद दहशत से उबरने के लिए फिलहाल वह रिश्तेदार के घर में रह रही है.