अब अपने मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख सकेंगे पुलिसवालों के परिजन

कोलकाता : कोलकाता पुलिस में काम करनेवाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य अब पुलिस के खुद के मल्टीप्लेक्स में फिल्में देख सकेंगे. अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में इसके लिए नये मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया गया है. बुधवार शाम को इसके उद्घाटन अवसर पर कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस में काम करनेवाले उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 9:33 AM

कोलकाता : कोलकाता पुलिस में काम करनेवाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य अब पुलिस के खुद के मल्टीप्लेक्स में फिल्में देख सकेंगे. अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में इसके लिए नये मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया गया है. बुधवार शाम को इसके उद्घाटन अवसर पर कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस में काम करनेवाले उनके साथी वर्ष भर त्योहारों में अपनी ड्यूटी जिम्मेदारीपूर्वक करते हैं. इस कारण उन्हें व उनके परिवार के सदस्य अपने मनोरंजन का ख्याल नहीं रख पाते.

इसके बावजूद परिवार का साथ भरपूर मिलने के कारण पुलिसकर्मी मन लगाकर ड्यूटी कर जिंदगी का हर एक लम्हा शहर के कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में लगाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से बॉडीगार्ड लाइन में पुराने ऑडिटोरियम को पुलिसकर्मियों के लिए एक खास मल्टीप्लेक्स बनवाया गया है.

इस मल्टीप्लेक्स में पुलिसकर्मियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य आराम से नयी फिल्में देख सकेंगे. इसके लिए फिल्म दिखानेवाली कंपनियों से करार किया गया है. यही नहीं, इस मल्टिप्लेक्स के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित भी समय-समय पर होगा. इसके अलावा इसमें बॉलीवुड व हॉलीवूड की प्रेरणादायक शॉर्ट डॉक्यूमेंटरी को भी दिखाया जायेगा. बुधवार को उद्घाटन अवसर पर एक रहस्यमयी हत्या को लेकर बनायी गयी हॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग की गयी, जिसे पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने देखा.
बताया जा रहा है कि अब तक अन्य फोर्स जैसे आर्मी व नेवी में खुद के मल्टीप्लेक्स देखे जा सकते हैं, लेकिन पहली बार कोलकाता पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए ऐसी व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version