वाम मोरचा ने बनाया रवीन देव को राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार
कोलकाता : कांग्रेस मनोनीत उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवीं को तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थन दिये जाने के बाद वाम मोरचा ने भी माकपा के पूर्व विधायक रवीन देव को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की.इस तरह से कुल पांच सीटों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हो गये हैं, हालांकि विधानसभा में वाम मोरचा […]
कोलकाता : कांग्रेस मनोनीत उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवीं को तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थन दिये जाने के बाद वाम मोरचा ने भी माकपा के पूर्व विधायक रवीन देव को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की.इस तरह से कुल पांच सीटों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हो गये हैं, हालांकि विधानसभा में वाम मोरचा विधायकों की संख्या को देखते हुए वाम मोरचा के उम्मीदवार को जीतना मुश्किल है.
वाम मोरचा के अध्यक्ष विमान बोस ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि राज्यसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के राज्यसभा की सीट के लिए उम्मीदवार देने के लिए वाम विधायक दल व कांग्रेस विधायक दल के बीच बातचीत चल रही थी.
उन्होंने कहा कि शिक्षाविद् या सामाजिक कार्य से जुड़े व्यक्ति को उम्मीदवार बनाये जाने पर बातचीत चल रही थी, लेकिन अंतिम निर्णय होने के पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने एकतरफा रूप से कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. ऐसी स्थिति में वाम मोरचा के पास कोई अन्य रास्ता नहीं रहने के कारण पूर्व विधायक रवीन देव को राज्यसभा में उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया गया है.