एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने की ममता से मुलाकात
विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की तैयारी शुरू 27-28 मार्च को नयी दिल्ली में होगी बैठक बैठक में एनसीपी अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी रहेंगी उपस्थित कोलकाता : केंद्र की राजग सरकार को घेरने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल रंग लाने लगी है. ममता बनर्जी के […]
विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की तैयारी शुरू
27-28 मार्च को नयी दिल्ली में होगी बैठक
बैठक में एनसीपी अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी रहेंगी उपस्थित
कोलकाता : केंद्र की राजग सरकार को घेरने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल रंग लाने लगी है. ममता बनर्जी के इस आह्वान पर अब विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आने लगी हैं. इसी क्रम में, शुक्रवार को एनसीपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए राज्य सचिवालय नबान्न भवन पहुंचे. उनके व मुख्यमंत्री के बीच देश की मौजूदा राजनीति परिस्थिति को लेकर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एनसीपी भी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिल कर केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करना चाहती है. इसे लेकर 27-28 मार्च को नई दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित रहेंगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्लान ऑफ एक्शन तय किया जायेगा कि किस प्रकार से केंद्र की भाजपा सरकार का मुकाबला किया जाये.
साथ ही बैठक में भविष्य की रणनीति तैयार की जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को हराने के लिए विरोधी पार्टियों का एक होना जरूरी है और विरोधी पार्टियों को एक मंच पर लाने के लिए ही यह प्रयास किया जा रहा है.