पश्चिम बंगाल : तृणमूल के चार व कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने भरा राज्यसभा का नामांकन
कोलकाता : राज्यसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अबीर रंजन विश्वास, डा. शांतनु सेन, शुभाशीष चक्रवर्ती एवं नदीमुल हक व कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया. आपको बता दें कि शुक्रवार को ही ममता बनर्जी ने तृणमूल के उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया […]
कोलकाता : राज्यसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अबीर रंजन विश्वास, डा. शांतनु सेन, शुभाशीष चक्रवर्ती एवं नदीमुल हक व कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया. आपको बता दें कि शुक्रवार को ही ममता बनर्जी ने तृणमूल के उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया था. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने की बात भी कही थी.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटें हैं. वहीं वाम मोर्चा ने भी रवीन देव को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. इस तरह से कुल पांच सीटों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हो गये हैं, हालांकि विधानसभा में वाम मोर्चा विधायकों की संख्या को देखते हुए वाम मोर्चा के उम्मीदवार का जीतना मुश्किल है.
सुश्री बनर्जी ने उम्मीदवार के नामों की घोषणा करते हुए पंचायत चुनाव पर कार्यकर्ताओं को चेताया था कि पंचायत चुनाव को वह आपस में अहम की लड़ाई न बनायें. टिकट देने की ठेकेदारी कोई न ले. पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी कोर ग्रुप तैयार कर रही है.
ममता ने कहा था कि भाजपा का कोई शिष्टाचार नहीं है. वह केंद्रीय संस्थानों को अपने काम में लगा रही है. देश या फिर बंगाल के साथ भाजपा का कोई प्रेम नहीं है वह अपना निजी हित देख रही है. यदि भाजपा का लक्ष्य बंगाल है तो तृणमूल का लक्ष्य दिल्ली है.