25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर के 310 हाई स्कूलों की बदलेगी सूरत

मनोरंजन सिंह कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित हाई स्कूलों की दशा-दिशा जल्द बदलेगी. केंद्र और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से यह काम करने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) योजना के तहत कार्य शुरू हो रहा है. इस योजना के तहत बैरकपुर क्षेत्र के 392 हाई स्कूलों […]

मनोरंजन सिंह
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित हाई स्कूलों की दशा-दिशा जल्द बदलेगी. केंद्र और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से यह काम करने का निर्णय लिया है.
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) योजना के तहत कार्य शुरू हो रहा है. इस योजना के तहत बैरकपुर क्षेत्र के 392 हाई स्कूलों में से 80 प्रतिशत स्कूलों का विकास किया जायेगा. पांच साल में 310 हाई स्कूलों की सूरत बदली जायेगी. जिलाशिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 60 और 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी से इस योजना में दोनों सरकारें मदद कर रही है.
स्कूलों में ये होंगे बदलाव
इस योजना के लिए खासकर उत्तर 24 परगना के उन सभी हाई स्कूलों का विकास किया जाएगा, जहां खासकर आधारभूत सुविधाओं व संसाधनों की कमी है. ऐसे सभी स्कूलों को लिस्टेड किया गया है और उन सभी स्कूलों में कक्षाएं बढ़ाने, लेबोरेटरी, पर्याप्त टेबल- कुर्सी, कंप्यूटर रूम, रसोई घर, खेल के लिए पर्याप्त जगह आदि सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए सर्वे भी शुरू कर दिया गया है.
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) 15-16 वर्ष की उम्र के किशोर के लिए अच्छी गुणवत्ता युक्त माध्यमिक शिक्षा उपलब्ध कराने, उसमें पहुंच बनाने और उसे वहनीय बनाने के उद्देश्य से मार्च, 2009 में प्रारंभ की गयी मुख्य योजना है.
इस योजना का उद्देश्य गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए माध्यमिक स्तर पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा में पहुंच बढ़ाने और इसमें सुधार करना है. इसका लक्ष्य प्रत्येक घर से उचित दूरी पर एक माध्यमिक स्कूल उपलब्ध कराकर पांच वर्ष में नामांकन दर माध्यमिक स्तर पर 90 प्रतिशत त‍था उच्च माध्यमिक स्तर पर 75 प्रतिशत तक बढ़ाने का है.
जिले में करीब 82 प्रतिशत हाई स्कूलों की हालत ठीक नहीं है. ये सारे स्कूल सरकारी होते हुए भी गवर्नमेंट स्पोंसर्ड स्ट्रक्चर के मुताबिक नहीं है. इन सभी स्कूलों का विकास किया जाएगा. सर्वे के बाद 310 हाई स्कूलों का लिस्ट तैयार की गयी है.
दीपंकर राय, डिस्ट्रीक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल, बैरकपुर, उत्तर 24 परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें