21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग में बिजनेस समिट का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- बंग भंग की साजिश को हवा न दे केंद्र

-विनय तमांग ने किया पहाड़ को बंद मुक्त बनाने का वादा दार्जिलिंग : मंगलवार को दार्जिलिंग में पहले ‘हिल बिजनेस समिट’ का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि वह बंगाल के विभाजन की कोशिश करने वालों को सहयोग करना बंद करे. केंद्र बंग […]

-विनय तमांग ने किया पहाड़ को बंद मुक्त बनाने का वादा

दार्जिलिंग : मंगलवार को दार्जिलिंग में पहले ‘हिल बिजनेस समिट’ का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि वह बंगाल के विभाजन की कोशिश करने वालों को सहयोग करना बंद करे. केंद्र बंग भंग की साजिश को हवा न दे. अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में पहले बिजनेस समिट के लिए पहाड़ की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग का नाम विश्वभर में है. इसी तरह कालिम्पोंग, कार्सियांग और मिरिक का भी नाम है. इसलिए, अगर पहाड़ पर शांति-व्यवस्था कायम रहे तो यहां पर बड़े-बड़े कारोबारी खुशी-खुशी आयेंगे.

उन्होंने कहा : दार्जिलिंग में बिजनेस होने से, कल-कारखाना बनने से यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. दार्जिलिंग वैसे भी चाय और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है. यहां कृषि भी होती है. इसके अलावा भी काफी कुछ है. ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले महीने जीटीए ने दार्जिलिंग में बिजनेस मीट करने का प्रस्ताव मेरे सामने रखा, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया. मुख्यमंत्री ने कारोबार के लिए शांति-व्यवस्था को जरूरी शर्त बताते हुए कहा कि पिछले साल कई महीनों के बंद से यहां के चाय उद्योग को तकरीबन 300 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं पहाड़ को करीब एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. हमारी सरकार दार्जिलिंग का विकास चाहती है. जिस तरह का सहयोग करना होगा वह करने को तैयार हैं. लेकिन सबसे जरूरी शांति-व्यवस्था है. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि दिल्ली से मेरा अनुरोध है कि दार्जिलिंग को ठीक रहने दो. उसे अलग करनेवालों को सहयोग करना बंद करो. हम सबसे मित्रता करना चाहते हैं. बंगाल के लोग दार्जिलिंग की जनता से बहुत प्यार करते हैं. हमलोग केवल पहाड़ की जनता से वोट मांगने नहीं आते हैं. मुख्यमंत्री की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए जीटीए प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने दार्जिलिंग और कालिम्पोंग को बंद मुक्त बनाने का वादा किया.

कौन-कौन रहे मौजूद

बिजनेस समिट में राज्य के मुख्य सचिव मलय दे, गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य, जीटीए के वाइस चेयरमैन अनित थापा, हिल डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन मन घीसिंग, दार्जिलिंग व कार्सियांग के विधायक अमरसिंह राई व डॉ रोहित शर्मा, मंत्री इन्द्रनील सेन, अरूप विश्वास, गौतम देव व विनय बर्मन, उद्योगपति हर्ष नेवटिया, उमेश चौधरी, मयंक जालान, दिलीप रॉय, संजीव सिन्हा आदि उपस्थित थे. इस मौके पर उद्योगपति संजय बुधिया ने कहा कि यह बिजनेस समिट दार्जिलिंग में बड़े बदलाव का जरिया बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें