सवाल पूछने पर हसीन जहां ने खोया आपा- तोड़ दिया पत्रकार का कैमरा

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. इस बीच, हसीन जहां मंगलवार को उस समय अपना आपा खोती नजर आयीं, जब उन्होंने पत्रकारों पर चीखते हुए उनका कैमरा तोड़ दिया. घटना मंगलवार सुबह की है जब हसीन जहां यादवपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2018 8:05 AM

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. इस बीच, हसीन जहां मंगलवार को उस समय अपना आपा खोती नजर आयीं, जब उन्होंने पत्रकारों पर चीखते हुए उनका कैमरा तोड़ दिया. घटना मंगलवार सुबह की है जब हसीन जहां यादवपुर स्थित अपने घर से अपनी लाल रंग की कार पर निकलीं. कुछ पत्रकार मोहम्मद शमी से जुड़े मामले पर उनकी प्रतिक्रिया लेना चाहते थे.

लेकिन हसीन जहां कुछ भी बात करने की मूड में नहीं दिख रही थीं. यादवपुर के लॉर्ड्स मोड़ के पास सेंट सेबास्टियन स्कूल के करीब अचानक हसीन जहां ने अपनी कार रोकी और पत्रकारों की कार की तरफ बढ़ीं. आरोप है कि यहां उन्होंने कैमरापर्सन का कैमरा गिरा दिया जिससे कैमरा क्षतिग्रस्त हो गया. हसीन जहां को यहां नाराजगी प्रकट करते हुए देखा गया. इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर वहां से चली गयीं. हसीन जहां के वकील के मुताबिक, हसीन ने इस मामले की शुरुआत नहीं की.

उन्होंने यह प्रतिक्रिया तब दी जब मीडिया के लोगों ने उनसे दुर्व्यवहार किया. उनकी निजी जिंदगी में दखलंदाजी की कोशिश के कारण यह हंगामा हुआ. गौरतलब है कि हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर विवाहेत्तर संबंध रखने से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाये हैं. इस संबंध में उन्होंने पुलिस में औपचारिक शिकायत भी की है. इससे पहले भी वह मीडिया पर सवाल उठा चुकी हैं. उन्होंने पूछा था कि उनके इतने आरोपों के बाद भी मीडिया क्यों सघन जांच नहीं कर रहा है.

शमी ने पत्नी के लिए खरीदा था मकान
इधर, जानकारी मिली है कि वीरभूम के सिउड़ी में पिछले साल ही मोहम्मद शमी ने हसीन जहां के नाम पर एक दो मंजिला मकान खरीदा है. गौरतलब है कि हसीन जहां का मायका सिउड़ी में ही है. शमी की सोच थी कि जब भी हसीन जहां सिउड़ी आयें तो उन्हें कोई तकलीफ न हो. सिउड़ी में दो मंजिला इमारत की रजिस्ट्री गत वर्ष नवंबर महीने में हुई थी. पैसे शमी के बैंक खाते से ही दिये गये थे. हालांकि एक बार भी उस घर में कोई रहने नहीं आया है.

पुलिस से मांगी सुरक्षा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार में पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हसीन जहां मंगलवार दोपहर को लालबाजार पहुंचीं. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा. पत्र में जहां ने कहा है : मैं अपने फ्लैट में बेटी के साथ अकेली रहती हूं. बेटी को स्कूल ले जाने व लाने के अलावा अन्य काम से घर के बाहर जाना होता है. पति मोहम्मद शमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद से मुझे खुद की सुरक्षा का डर सता रहा है. इसके कारण पुलिस से आवेदन है कि मेरे लिए सुरक्षा का प्रबंध करे. मामले में सुप्रतीम सरकार ने बताया कि हसीन जहां से उन्हें एक पत्र मिला है. पुलिस इस मामले में क्या कर सकती है, इस बारे में विचार कर कारगर कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version