बोर्ड अधिकारियों ने की कार्रवाई – तीन छात्रों को नहीं देने दी गयी परीक्षा
परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने का भुगतना पड़ा खामियाजा कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा का दूसरा दिन भी शांतिपूर्ण रहा. मंगलवार को अंग्रेजी का पेपर था. मालदा के कुछ परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों को मोबाइल के साथ पकड़ा गया. बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. छात्रों पर कड़ी निगरानी रखी […]
परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने का भुगतना पड़ा खामियाजा
बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. छात्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. परीक्षा शुरू होने से पहले तीन छात्रों के पास से मोबाइल बरामद किया गया. मोबाइल जब्त करने के बाद उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी. अन्य केन्द्रों पर तीन छात्रों को परीक्षा शुरू होने के बाद मोबाइल के साथ पकड़ा गया. उनकी परीक्षा रद्द कर दी गयी. यह जानकारी मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर कल्याणमय गांगुली ने दी.
उनका कहना है कि परीक्षा केन्द्र पर नकल रोकने व पेपर लीक होने की घटना से बचने के लिए इस बार विशेष डिवाइस का प्रयोग किया गया है. सभी परीक्षा स्थलों पर आधे-आधे घंटे में चेकिंग की जा रही है. नकल की अब तक कोई घटना नहीं हुई है. मंगलवार को अस्वस्थ होने पर एक छात्र ने एसएसकेएम से व एक छात्रा ने पुलिस की चाैकसी में शिशु मंगल अस्पताल से परीक्षा दी. हैपेटाइटिस पीड़ित एक छात्र ने बोर्ड अधिकारी व पुलिस की निगरानी में कोठारी अस्पताल से परीक्षा दी. मालदा के एक परीक्षा केन्द्र पर सोमवार को तीन लड़कियों के बीच हुई झड़प के कारण एक लड़की बुरी तरह जख्मी हो गयी. जख्मी लड़की परीक्षा में नहीं बैठ पायी. वहीं आरोपी लड़कियों ने जुवेनाइल कोर्ट से परीक्षा दी. श्री गांगुली ने बताया कि सोमवार रात को हावड़ा के गाैरीपुर इलाके में परीक्षा केन्द्र पर एक सीसीटीवी को तोड़े जाने की घटना सामने आयी है. वहीं एक सीसीटीवी कैमरा परीक्षा केन्द्र से चोरी हो जाने की खबर मिली है. परीक्षा केन्द्र के तहत आने वाले स्कूल को इसकी रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.