रामनवमी पर तलवार नहीं, गदा लेकर निकालेंगे जुलूस : दिलीप

कोलकाता: पिछले साल रामनवमी के अवसर पर तलवार लेकर शस्त्र पूजा करनेवाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एलान किया है कि इस बार 25 मार्च को रामनवमी के दिन वह गदा लेकर जुलूस निकालेंगे. दिलीप घोष अपने चुनाव क्षेत्र खड़गपुर समेत पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिला में प्रचार भी करेंगे. हालांकि रामनवमी के जुलूस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 9:04 AM
कोलकाता: पिछले साल रामनवमी के अवसर पर तलवार लेकर शस्त्र पूजा करनेवाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एलान किया है कि इस बार 25 मार्च को रामनवमी के दिन वह गदा लेकर जुलूस निकालेंगे.
दिलीप घोष अपने चुनाव क्षेत्र खड़गपुर समेत पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिला में प्रचार भी करेंगे. हालांकि रामनवमी के जुलूस में भाजपा का झंडा नहीं होगा. खड़गपुर से जो जुलूस निकलेगा, उसमें 500 मोटरसाइकिल सवार शामिल रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर शहर के रास्तों में अस्त्र लेकर जुलूस नहीं निकालने के लिए लालबाजार से प्रदेश भाजपा मुख्यालय को पत्र भेजा गया है.
इसके बाद से ही तलवार की जगह अब गदा लेकर जुलूस निकालने की तैयारी हो रही है. सूत्रों के अनुसार रामनवमी मनाने का मुख्य दायित्व विश्व हिंदू परिषद को दिया गया है. रामनवमी के ठीक बाद पंचायत चुनाव है.
लिहाजा रणनीति के तहत भाजपा पूरी ताकत के साथ रामनवमी मनाने में जुटी हुई है. पिछली बार अस्त्र जुलूस को लेकर काफी चर्चा हुई थी. खुद खड़गपुर में दिलीप घोष मौजूद थे तो वहीं कोलकाता में 50 जगहों पर जुलूस निकला था. जिसमें प्रदेश भाजपा के नेता मौजूद थे. दक्षिण दमदम में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देने के कारण हिंदू संहति मंच ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यहां से राज्य सरकार को फटकार मिली थी.

Next Article

Exit mobile version