मिनटों में खाक हुआ वर्षों का सपना

मनोरंजन सिंह कोलकाता : र मां-बाप का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से करें. लेकिन उस परिवार पर क्या गुजरी होगी, जिसके घर में दो लड़कियों की शादी से दो दिन पहले सारा सामान जल कर राख हो गया हो. ऐसा ही हादसा हुआ है गत दस वर्षों से अपनी आंखों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 9:23 AM
मनोरंजन सिंह
कोलकाता : र मां-बाप का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से करें. लेकिन उस परिवार पर क्या गुजरी होगी, जिसके घर में दो लड़कियों की शादी से दो दिन पहले सारा सामान जल कर राख हो गया हो. ऐसा ही हादसा हुआ है गत दस वर्षों से अपनी आंखों में बेटी की शादी के सपने संजोये मयना खातून के साथ. महानगर में आरमेनियन घाट स्ट्रीट के पास रसायन गोदाम में लगी भयावह आग ने 30 मिनट में ही अस कुछ राख कर दिया.
शादी के लिए सूद पर लिये थे रुपये
स्ट्रांड रोड स्थित झोपड़ी में रहने वाली मयना बीबी की दो बेटी ज्योत्सना खातून, कल्पना खातून, एक छोटा भाई और नानी हसीना बीबी है.
मयना की दोनों बेटी की शादी पास इलाके में ही झोपड़ी में रहने वाले दो लड़कों से तय हुई थी. छोटी बेटी कल्पना की शादी रदूल शेख के लड़के रमजान शेख से और बड़ी बेटी ज्योत्सना की शादी रानू बेगम के बेटे राजू शेख से होनी थी. राजू इलाके में मठिया मजदूर का काम करता है. रमजान वेन चालक है. इस आग में उनका घर में जलकर खाक हो गया. दोनों के शुक्रवार को हल्दी के दिन और रविवार को शादी का दिन तय हुये है. कल्पना की नानी हसीना बीबी का कहना है कि दूसरे घर में काम करने के साथ चाय दुकान में भी काम करती हूं और इस तरह से दूसरे से सूद पर पैसे लेकर रखे थे.
नकद 70 हजार रुपये थे, दोनों नातनियों के सारे कपड़े, कान, नाक और हाथ के गहने समेत काफी गहने खरीद कर रखे थे. सब जलकर खाक हो गये. आंखों के सामने सारे सपने जल गये. यहीं नहीं कल्पना की मां मयना बीबी अपनी आंखों के सामने घर में लगी आग को काफी बुझाने की कोशिश की और इस बीच वह जख्मी भी हो गयी लेकिन चाह कर भी बचा नहीं पायी. सब सपनों के सामान घर में ही जल गये.
अब भगवान भरोसे शादी
मयना बीबी और हसीना बीबी का कहना है कि ऐसी स्थिति में अब कैसे शादी होगी. अब तो भगवान का ही भरोसा है. कहीं से मदद मिलेगी तभी शादी हो पायेगी. रानू बेगम का कहना है कि तीस साल से रह रहे हैं. काफी मेहनत मजदूरी करके बेटे की शादी के लिए सारे सामान रखे थे. सब जल गये. वहीं रमजान के पिता रबूल शेख का कहना है कि शादी के पहले इस तरह से सपने उजड़ जायेंगे, यह सोचा भी नहीं था.

Next Article

Exit mobile version