कोलकाता : बड़ाबाजार के स्ट्रांड रोड की घटना, केमिकल गोदाम के स्टोर रूम में आग
कोलकाता : महानगर के बड़ाबाजार इलाके के स्ट्रांड रोड स्थित आरमेनियन घाट स्ट्रीट में एक केमिकल गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग बड़ाबाजार व बीबीडी बाग चक्र रेलवे स्टेशन के बीच एक बंद गोदाम में गुरुवार सुबह 11.30 बजे के करीब लगी. खबर पाकर पोस्ता, बड़ाबाजार, नॉर्थ पोर्ट व हेयर स्ट्रीट थाने […]
कोलकाता : महानगर के बड़ाबाजार इलाके के स्ट्रांड रोड स्थित आरमेनियन घाट स्ट्रीट में एक केमिकल गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग बड़ाबाजार व बीबीडी बाग चक्र रेलवे स्टेशन के बीच एक बंद गोदाम में गुरुवार सुबह 11.30 बजे के करीब लगी. खबर पाकर पोस्ता, बड़ाबाजार, नॉर्थ पोर्ट व हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस डीएमजी के कर्मियों के साथ वहां पहुंची. सुबह 11.30 बजे के करीब गोदाम के अंदर से धुआं निकलते देख आसपास मौजूद बस्तियों से औरतें व बच्चे इधर-उधर भागने लगे.
इसकी खबर दमकल विभाग को देने पर शुरुआत में पांच इंजन मौके पर पहुंचे. लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए और 16 इंजनों को मौके पर भेजा गया. दमकल अधिकारी केके नंदी ने बताया कि जहां आग लगी थी, उसके पास से चक्र रेल के लिए हाइटेंशन 45 हजार वोल्ट की बिजली के तार के गुजरने के कारण शुरुआत में आग बुझाना काफी जोखिम भरा काम था.
इधर, केमिकल में आग लगने के कारण दमघोटू धुएं से भी दिक्कतें हो रही थीं. आग ने कुछ ही देर में फैलते हुए गोदाम के अंदर तीन अन्य स्टोर रूम को भी अपनी चपेट में ले लिया. इधर जहां आग लगी थी, उसके आसपास रेलवे लाइन के किनारे दर्जनभर झोपड़ियां बुरी तरह से आग की चपेट में आ गयीं. दमकलकर्मियों द्वारा घटनास्थल को चारों तरफ से घेरकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की गयी. कुल 21 इंजनों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.
भागदौड़ में आठ से ज्यादा लोग जख्मी
इलाके के लोग बताते हैं कि जब आग लगी, उस समय जल्दबाजी में घरों से भागकर बाहर निकलने और सामान बाहर निकालने के दौरान आठ से ज्यादा लोगों को हल्की चोंटे आयी हैं. किसी के सिर व किसी के पांव में जख्मी हो गये. सभी को पुलिस की मदद से स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया.
कुछ दिन पहले पास के गोदाम में लगी थी आग
इलाके के लोगों का कहना है कि गुरुवार को जहां आग लगी थी, उसके पास ही कुछ महीने पहले एक केमिकल गोदाम में आग लगी थी. घटना के बाद से वहां के गोदाम में केमिकल लाकर रखा जाने लगा था. गुरुवार को इस गोदाम में भी आग लगने से गोदाम को काफी नुकसान हुआ.