अब ‘स्लो ड्राइव, सेव लाइफ’

दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए मुख्यमंत्री ने दिया नया नारा सेफ ड्राइव, सेव लाइफ से सड़क हादसों में करीब 10 फीसदी की गिरावट आयी सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और भी कम करने की पहल दुर्घटना होने का प्रमुख कारण तेज गति से वाहन चलाना है कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क दुर्घटनाओं की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 9:23 AM
दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए मुख्यमंत्री ने दिया नया नारा
सेफ ड्राइव, सेव लाइफ से सड़क हादसों में करीब 10 फीसदी की गिरावट आयी
सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और भी कम करने की पहल
दुर्घटना होने का प्रमुख कारण तेज गति से वाहन चलाना है
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान शुरू किया था और इस अभियान से राज्य में सड़क दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं, लेकिन अभी भी जितनी दुर्घटनाएं हो रही हैं, उससे मुख्यमंत्री नाखुश हैं.
दुर्घटना होने का प्रमुख कारण तेज गति से वाहन चलाना है. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब लोगों को धीमी गति में वाहन चलाने की हिदायत दी है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए नया नारा भी दिया है ‘स्लो ड्राइव, सेव लाइफ’. वाहन धीमी गति से चलायें और जीवन बचायें.
इससे पहले सेफ ड्राइव, सेव लाइव से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आयी है. सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और भी कम करने के लिए मुख्यमंत्री ने नया नारा दिया है. नये अभियान के तहत पुलिस गाड़ी चालकों को धीमी गति से गाड़ी चलाने की नसीहत देगी. इसके साथ-साथ बड़े रास्ते, मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग में जहां भी छोटे रास्ते मिल रहे हैं, इन रास्तों में 10 मीटर की दूरी पर दो स्पीड ब्रेकर लगाये जायेंगे. पुलिस व लोक निर्माण विभाग मिल कर यह कार्य करेगा.
मुख्यमंत्री ने पुलिस को जिन क्षेत्रों में दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, उसे चिह्नित कर वहां विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से भी बातचीत की है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां ‘ब्लैक स्पॉट’ लगाने का काम शुरू कर दिया है. इन स्थानों पर सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किये गये हैं, साथ ही यहां प्रशिक्षण प्राप्त सिविल वॉलिंटियरों को नियुक्त किया जा रहा है.
40 थानों में होती है सबसे अधिक सड़क दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस के अंतर्गत लगभग 453 थाने हैं. कोलकाता पुलिस के अंतर्गत लगभग 70 थाने हैं. राज्य में कुल 523 थाने हैं, इनमें से 40 थानों के अंतर्गत सड़क दुर्घटना सबसे अधिक होती है.
राज्य में होनेवाली कुल दुर्घटना का 20 प्रतिशत इन क्षेत्रों में ही होती है. इसलिए राज्य पुलिस इन 40 थाना क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए विशेष व्यवस्था कर रही है. यहां ट्रैफिक जवान व सिविक वॉलिंटियर की संख्या बढ़ायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version