दो बहनों की शादी के लिए दी आर्थिक मदद
कोलकाता : आग में जली झोपड़ी में एक परिवार का सपना भी स्वाहा हो गया था. दो दिन बाद ही दो बेटियों की शादी थी और सभी सामान खरीद लिये गये थे. लेकिन आग में सब कुछ राख हो गया. जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को वार्ड 42 के कांग्रेस नेता महेश शर्मा अपने समर्थकों […]
कोलकाता : आग में जली झोपड़ी में एक परिवार का सपना भी स्वाहा हो गया था. दो दिन बाद ही दो बेटियों की शादी थी और सभी सामान खरीद लिये गये थे. लेकिन आग में सब कुछ राख हो गया. जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को वार्ड 42 के कांग्रेस नेता महेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों बहन ज्योत्सना खातून व कल्पना खातून से मुलाकात की.
उन्होंने दोनों को पांच-पांच हजार रुपये एवं शादी के कपड़े दिये. यह आश्वासन भी दिया कि वह परिवार के साथ हैं. साथ ही उन्होंने अन्य पीड़ित परिवारों में कपड़ा एवं भोजन वितरित किया. इस मौके पर रतन बनिक, रवींद्र शर्मा, कालीनाथ सिंह, गौरव राठी मौजूद थे.