22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीडीपी ने राजग से तोड़ा गठबंधन, ममता ने किया स्वागत

अविश्वास प्रस्ताव में टीडीपी का साथ देगी तृणमूल विरोधी पार्टियों को एक होने का किया आह्वान कोलकाता : तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने केंद्र की एनडीए सरकार से अपना नाता तोड़ लिया है और इस गठबंधन टूटने के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से खलबली मच गयी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता […]

अविश्वास प्रस्ताव में टीडीपी का साथ देगी तृणमूल

विरोधी पार्टियों को एक होने का किया आह्वान
कोलकाता : तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने केंद्र की एनडीए सरकार से अपना नाता तोड़ लिया है और इस गठबंधन टूटने के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से खलबली मच गयी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीडीपी के राजग से अलग होने के फैसले का स्वागत करते हुए सभी विपक्षी पार्टियों से एक साथ आने और ‘अत्याचारों, आर्थिक विपत्तियों और राजनीतिक अस्थिरता’ के खिलाफ निकटता से काम करने की अपील की. आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा (एससीएस) देने से केंद्र के इनकार के बाद तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने आज सुबह नरेंद्र मोदी सरकार से औपचारिक रूप से अलग होने का फैसला लिया,
जिसके बाद ममता ने यह प्रतिक्रिया दी. तृणमूल प्रमुख ने ट्वीट किया : मैं टीडीपी के राजग छोड़ने के फैसला का स्वागत करती हूं. वर्तमान हालात में देश को विपत्तियों से बचाने के लिए ऐसे कदम आवश्यक हैं. ममता ने लिखा : मैं विपक्षी राजनीतिक दलों से अत्याचारों, आर्थिक विपत्तियों और राजनीतिक अस्थिरता के खिलाफ निकटता से काम करने की अपील करती हूं. मोदी सरकार के राज्य के साथ किए अन्याय के खिलाफ टीडीपी अविश्वास प्रस्ताव भी ला सकती है. पार्टी प्रमुख एवं आंध्र पद्रेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ एक टेलीकांफ्रेंस के जरिए टीडीपी पोलितब्यूरो ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया.
गौरतलब है कि टीडीपी के राजग से गठबंधन तोड़ने के बाद सबसे पहली प्रतिक्रिया पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है. ममता ने कहा कि देश को तबाही से बचाने के लिए इस तरह के फैसले लेने की आवश्यकता है. इसके साथ ही टीडीपी द्वारा सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव का भी ममता बनर्जी ने समर्थन किया है. विपक्ष को एकजुट करने की अपील करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों से अपील करती हैं कि वह आर्थिक आपदा और राजनीतिक अस्थिरता के इस घड़ी में मिलकर काम करें. पूरा देश आपातकाल की स्थिति से गुजर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वो वक्त आ गया है, जब विपक्ष एक सूत्र में बंधकर भाजपा के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘प्रत्येक राज्य की अपनी समस्याएं और मुद्दे होते हैं. टीडीपी के भी अपने मुद्दे हैं, शुरुआत में वह एनडीए के साथ थे और अब उन्होंने अच्छे के लिए एनडीए का साथ छोड़ दिया है. बहरहाल, टीडीपी ने सही निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें