नशे का कारोबारी अरेस्ट, कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग की टीम को सफलता
10.2 ग्राम ड्रग्स व 92 हजार रुपये भारतीय मूल्य का डॉलर व पाउंड जब्त कोलकाता : कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने हाल ही में पार्क स्ट्रीट में एक बार व रेस्तरां के बाहर से ड्रग्स सप्लाई के आरोप में गुंजन कुमार सिंह व उर्विल जयसवाल उर्फ श्याम नामक दो युवकों को गिरफ्तार […]
10.2 ग्राम ड्रग्स व 92 हजार रुपये भारतीय मूल्य का डॉलर व पाउंड जब्त
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने हाल ही में पार्क स्ट्रीट में एक बार व रेस्तरां के बाहर से ड्रग्स सप्लाई के आरोप में गुंजन कुमार सिंह व उर्विल जयसवाल उर्फ श्याम नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया था. उनमें से उर्विल से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने राजदीप शर्मा उर्फ सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 10.2 ग्राम ड्रग्स व कुल 92 हजार रुपये मूल्य के पाउंड व डॉलर जब्त किये हैं.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि कि उर्विल की निशानदेही पर पुलिस की टीम दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में गयी. वहां अचानक पुलिस को देखकर राजदीप भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जब्त ड्रग्स वह कहां से लाया है. इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है. प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि वह दक्षिण 24 परगना समेत दक्षिण कोलकाता के कुछ बार व क्लब में इन ड्रग्स की सप्लाई करता था. उसके साथ और कौन-कौन जुड़े हैं, अब पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.