नहीं रहे पूर्व दमकल मंत्री प्रतीम चटर्जी
कोलकाता : राज्य के पूर्व दमकल मंत्री व फाॅरवर्ड ब्लॉक के वरिष्ठ नेता प्रतीम चटर्जी का रविवार सुबह निधन हो गया. वे साॅल्टलेक स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्साधीन थे, जहां सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 79 वर्ष थी. जानकारी के अनुसार प्रतीम चटर्जी काफी समय में श्वांस संबंधी व अन्य कई बीमारियों […]
कोलकाता : राज्य के पूर्व दमकल मंत्री व फाॅरवर्ड ब्लॉक के वरिष्ठ नेता प्रतीम चटर्जी का रविवार सुबह निधन हो गया. वे साॅल्टलेक स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्साधीन थे, जहां सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 79 वर्ष थी.
जानकारी के अनुसार प्रतीम चटर्जी काफी समय में श्वांस संबंधी व अन्य कई बीमारियों से जूझ रहे थे. तीन दिनों से उन्हें निजी अस्पताल के सीसीयू के वेंटिलेशन पर रखा गया था. गत शनिवार की रात को उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गयी थी. चिकित्सकों की तमाम कोशिशों की बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. राज्य में वाममोर्चा के सत्ता में रहने के दौरान 15 वर्षों तक प्रतीम चटर्जी दमकल मंत्री रहे थे. वे तीन बार तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे थे. राजनीति के साथ ही वे अभिनय के क्षेत्र से भी जुड़े थे.
फाॅरवर्ड ब्लॉक के नेता के निधन पर राज्य में वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु और माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा समेत अन्य वामपंथी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.