राहुल के बगावती तेवर, मुकुल को दिल्ली बुलाया

आइसीसीआर में प्रदेश भाजपा पर बरसे थे राहुल कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले अप्रैल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रस्तावित दौरे से पहले दिल्ली से अचानक मुकुल राय को बुलाया गया है. भाजपा के अंदरखाने की खबर रखनेवाले इसे आइसीसीआर में राहुल के बगावती बोल से जोड़कर देख रहे हैं. इधर, राज्य चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 9:30 AM
आइसीसीआर में प्रदेश भाजपा पर बरसे थे राहुल
कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले अप्रैल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रस्तावित दौरे से पहले दिल्ली से अचानक मुकुल राय को बुलाया गया है. भाजपा के अंदरखाने की खबर रखनेवाले इसे आइसीसीआर में राहुल के बगावती बोल से जोड़कर देख रहे हैं. इधर, राज्य चुनाव आयोग ने मई में चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेज दिया है. कुल मिलाकर मुकुल राय के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा के अंदरखाने की राजनीति गर्म है.
आइसीसीआर की सभा में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि त्रिपुरा जैसा राज्य श्यामा प्रसाद के सपनों को साकार करते हुए वहां भाजपा की सरकार बना देता है. लेकिन जिस बंगाल में श्यामा प्रसाद का जन्म हुआ और उनका दर्शन लोगों तक पहुंचा.
उसी बंगाल में हम लोग इतने नकारे हैं कि आज तक लक्ष्य हासिल नहीं कर पाये. यह सोच कर मुझे शर्म आती है. राहुल सिन्हा के इस बयान को लोग प्रदेश भाजपा के मौजूदा नेतृत्व से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे में मुकुल राय को अमित शाह के बुलावे को लेकर सवाल उठ रहा है कि प्रदेश से जब दिल्ली के लिए राहुल सिन्हा पहले से ही मौजूद हैं, तो उन्हें नजरअंदाज कर केवल मुकुल राय को बैठक के लिए बुलाना क्या संदेश दे रहा है.
प्रदेश भाजपा ने पहले ही साफ कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में पार्टी मुकुल राय के नेतृत्व में ही पंचायत चुनाव लड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version