मई में तीन चरणों में हो सकता है पंचायत चुनाव

राज्य चुनाव आयोग ने बंगाल सरकार को भेजा प्रस्ताव कोलकाता : मई महीने की गर्मी में पश्चिम बंगाल का पंचायत चुनाव हो सकता है. चुनाव तीन चरणों में होगा. अगर राज्य सरकार चुनाव आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो विरोधियों के पास अब अपना संगठन विस्तार करने का कोई मौका नहीं मिल पायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 9:31 AM
राज्य चुनाव आयोग ने बंगाल सरकार को भेजा प्रस्ताव
कोलकाता : मई महीने की गर्मी में पश्चिम बंगाल का पंचायत चुनाव हो सकता है. चुनाव तीन चरणों में होगा. अगर राज्य सरकार चुनाव आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो विरोधियों के पास अब अपना संगठन विस्तार करने का कोई मौका नहीं मिल पायेगा.
तृणमूल कांग्रेस इसी का फायदा उठाना चाहती है, क्योंकि सांगठनिक रूप से वह भाजपा से अभी बहुत आगे है. कांग्रेस अपना घर बचाने में लगी हुई है, जबकि वामपंथी अभी त्रिपुरा के हार के सदमें में हैं. ऐसे में दिखावे के लिए हो सकता है राज्य सरकार मतदान के एक दो तारीख को आगे पीछे करने का प्रस्ताव दे सकती है. लेकिन तीन चरणों का मतदान मई में होने की संभावना प्रबल है.
उल्लेखनीय है कि राज्य चुनाव आयोग ने बीते दिन राज्य सरकार को पत्र देकर मई महीने में चुनाव तीन चरणों में कराने का प्रस्ताव दिया था. इसमें तीन, सात और 10 मई को चुनाव कराने का प्रस्ताव है. मतगणना 13 मई को होगी.
पहले दौर में तीन मई को उत्तर बंगाल के छह जिलों में चुनाव होगा. सात मई को दूसरे दौर का चुनाव मुर्शिदाबाद समेत छहजिलों और बाकी बचे जिलों में 10 मई को मतदान होगा. चुनाव के बाद 13 मई को वोटों की गिनती और नतीजों के एलान का प्रस्ताव है.
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव को राज्य सरकार से मंजूरी मिलते ही आयोग की तरफ से विज्ञप्ति के मार्फत इसकी घोषणा की जायेगी. राज्य सरकार को भेजे गये पत्र में राज्य चुनाव आयोग ने लिखा है कि रमजान महीना शुरू होने के पहले ही वह पंचायत चुनाव करा लेना चाहते हैं. इसके लिए आयोग पूरी तरह से तैयार है. जरूरी है राज्य सरकार की मंजूरी.

Next Article

Exit mobile version