हाइकोर्ट के वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी
कोलकाता. न्यायाधीशों की नियुक्ति की मांग पर कलकत्ता हाइकोर्ट में चल रही वकीलों की हड़ताल दो अप्रैल तक जारी रहेगी. गत 19 फरवरी से वकीलों का काम बंद आंदोलन चल रहा है. हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव अमलकुमार मुखर्जी ने कहा कि उनके संगठन के अधिकांश सदस्यों ने इस फैसले पर सहमति जतायी है. दो […]
कोलकाता. न्यायाधीशों की नियुक्ति की मांग पर कलकत्ता हाइकोर्ट में चल रही वकीलों की हड़ताल दो अप्रैल तक जारी रहेगी. गत 19 फरवरी से वकीलों का काम बंद आंदोलन चल रहा है. हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव अमलकुमार मुखर्जी ने कहा कि उनके संगठन के अधिकांश सदस्यों ने इस फैसले पर सहमति जतायी है. दो अप्रैल के बाद भी काम बंद आंदोलन जारी रहेगा या नहीं, इस पर तीन अप्रैल को फैसला लिया जायेगा. सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यसूची के तहत वकीलों के संगठन ने सुबह 10 बजे बैठक शुरू की.
सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट व कानून मंत्रालय से भी पर्याप्त संख्या में न्यायाधीश नियुक्त करने का आश्वास नहीं मिलने पर अधिकांश वकीलों ने काम बंद आंदोलन जारी रखने की बात कही. संगठन के सदस्य व वरिष्ठ वकील अरुणाभ घोष ने बैठक में कहा कि कितने न्यायाधीश, कितने दिनों के भीतर नियुक्त होंगे यह न्यूनतम आश्वासन मिलना जरूरी है. इसके बाद ही आंदोलन बंद किया जायेगा.
इधर, राज्यसभा में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, तृणमूलके सुखेंदु शेखर राय और तृणमूल से बहिष्कृत सांसद कुणाल घोष ने बातचीत की. कुणाल घोष ने बताया कि कानू मंत्री ने कहा कि और न्यायाधीशों को नियुक्त करने के लिए केंद्रीय खुफिया विभाग की रिपोर्ट बन रही है. इस रिपोर्ट पर उनकी नियुक्ति निर्भर करती है. कानूनमंत्री ने स्पष्ट किया है कि नियुक्ति की प्रक्रिया थमी नहीं है.