20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआइ से कुछ और सवालों के मांगे जवाब

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़े कुछ सवालों का जवाब जानने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को दोबारा इमेल के जरिये पत्र भेजा गया है. इसका जवाब मिलने पर कुछ और तथ्यों से पर्दा उठेगा. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण […]

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़े कुछ सवालों का जवाब जानने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को दोबारा इमेल के जरिये पत्र भेजा गया है.
इसका जवाब मिलने पर कुछ और तथ्यों से पर्दा उठेगा. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि मोहम्मद शमी के दक्षिण अफ्रीका टूर से स्वदेश लौटने के पूरे दौरे का ब्योरा मांगा गया था. बीसीसीआइ द्वारा भेजे गये ब्योरे में 17 व 18 फरवरी को शमी के दो दिन तक दुबई के एक बड़े होटल में ठहरने की जानकारी मिली है. इस जानकारी के बाद यह सवाल खड़े होते हैं कि दुबई के होटल में शमी अपने खर्च पर ठहरे थे या खर्च बीसीसीआइ ने वहन किया था? सिर्फ मोहम्मद शमी उस होटल में ठहरे थे या और भी अन्य भारतीय खिलाड़ी वहां अलग कमरों में रुके थे?
यह ठहराव बीसीसीआई के पूर्व निर्धारित रूटिन में शामिल था या शमी ने अचानक ठहरने का फैसला लिया था? शमी के होटल में रहने के दौरान उनसे कौन-कौन मिलने आया और वे कहां-कहां गये? अगर इसकी जानकारी बोर्ड के पास हो, तो इसे भी जांच में मदद के लिए उपलब्ध करायें. इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से बीसीसीआइ को पत्र भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें