कोलकाता : शमी ने हसीन जहां पर फेंका बाउंसर, ब्लैंक चेक से निकासी पर लगायी रोक

कोलकाता : क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है. हसीन जहां शमी के खिलाफ शिकायत करने मुख्यमंत्री के घर तक पहुंच रही हैं, वहीं अब तेज गेंदबाज शमी ने हसीन जहां पर बाउंसर फेंक दिया है.उन्होंने अपने ब्लैंक चेक पर स्टॉप पेमेंट कर दिया है, ताकि हसीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 4:55 AM
कोलकाता : क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है. हसीन जहां शमी के खिलाफ शिकायत करने मुख्यमंत्री के घर तक पहुंच रही हैं, वहीं अब तेज गेंदबाज शमी ने हसीन जहां पर बाउंसर फेंक दिया है.उन्होंने अपने ब्लैंक चेक पर स्टॉप पेमेंट कर दिया है, ताकि हसीन रुपये ना निकाल सके.
जानकारी के मुताबिक, हसीन जहां के पास मोहम्मद शमी का साइन किया हुआ कई ब्लैंक चेक हैं. ऐसे ही एक चेक पर एक लाख रुपये निकालने के लिए जब हसीन बैंक गयीं तो पता चला कि शमी ने उक्त चेक पर स्टॉप पेमेंट किया हुआ है. यानी उस चेक से हसीन को अब पैसा नहीं मिल सकता. लिहाजा अब अगला कदम उठाने के लिए हसीन अपने वकील से संपर्क कर रही हैं.
उल्लेखनीय है कि ट्वीटर पर गत 12 मार्च को शमी ने अपनी बेटी का फोटो पोस्ट करते हुए उसे चॉकलेट लवर लिखा और कहा था, ‘मिस यू बेबो’. अब सवाल उठ रहे हैं कि यदि शमी पैसे रोक देते हैं तो ना केवल हसीन जहां बल्कि उनकी बेटी को भी समस्या होगी. इधर, हसीन जहां ने कहा है कि उन्होंने अपनी शिकायत कर दी है. अब अदालत से उन्हें न्याय की आशा है. विश्वास है कि सच्चाई की लड़ाई में जीत उनकी ही होगी.
दूसरी तरफ, शमी के चाचा खुर्शीद अहमद ने हसीन जहां पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें केवल पैसों से मतलब था. वह हर महीने लाखों रुपये की शॉपिंग करती थीं. विवाद होने के बाद शमी के घरवाले उसके वकील के साथ इस मामले को सुलझाना चाहते थे लेकिन हसीन को तुरंत अपने नाम पर प्रॉपर्टी चाहिए थी.

Next Article

Exit mobile version