बंगाल का विकास किया नहीं, देश का क्या करेंगी ममता: दिलीप घोष
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के फेडरल फ्रंट के गठन की प्रक्रिया को चुनाव के पहले की सौदेबाजी करार देते हुए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हर बार चुनाव आने के पहले इस तरह की राजनीतिक हरकत होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब ममता बनर्जी बंगाल का विकास […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के फेडरल फ्रंट के गठन की प्रक्रिया को चुनाव के पहले की सौदेबाजी करार देते हुए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हर बार चुनाव आने के पहले इस तरह की राजनीतिक हरकत होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब ममता बनर्जी बंगाल का विकास नहीं कर पायीं, तो भला देश का क्या विकास करेंगी. श्री घोष ने कहा कि ममता बनर्जी जिस फेडरल फ्रंट की बात कर रही हैं, वह वजूद बचाने का फ्रंट है. इसमें शामिल पार्टियां वहीं हैं, जिन्हें अपने अस्तित्व पर संकट दिख रहा है.
जिस चंद्रशेखर राव के साथ ममता बनर्जी बैठक करती हैं, वह कांग्रेस को लेकर चलने को तैयार नहीं है. इधर, चंद्रबाबू नायडू और शिवसेना कैसे कांग्रेस को लेकर साथ चलेंगे. ऐसे में अगर कांग्रेस को छोड़कर कोई गठबंधन होता है, तो स्वाभाविक है कि मुकाबला त्रिकोणीय होगा. उन्होंने कहा कि यह फ्रंट के नाम पर सौदेबाजी का मंच बन रहा है. इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस है, क्योंकि जल्द ही वह राष्ट्रीय पार्टी की छवि खोनेवाली है. चुनाव आयोग जल्द ही उसकी राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता रद्द कर उसे क्षेत्रीय दल घोषित कर देगा.
हावड़ा. राम नवमी के दिन जहां-जहां अस्त्र रैली निकलनी है, वहां बेहिचक रैली निकाली जायेगी. मैं खुद उस दिन गदा लेकर उतरूंगा. प्रशासन अपना काम करेगा आैर हम अपना. प्रशासन को जो करना है, कर ले. मध्य हावड़ा के बेलिलियस रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर सांगठनिक बैठक करने पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी. अगर अन्य दल राज्य में बदलाव चाहते हैं, तो वे भाजपा के साथ मिलकरचुनाव लड़ सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू को बाद में समझ आयेगी कि ममता बनर्जी क्या हैं. ममता बनर्जी कांग्रेस व भाजपा के साथ विश्वासघात करके फेडरेल फ्रंट बनाने की कोशिश में हैं.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की सभी सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पंचायत चुनाव के नतीजे के बाद तृणमूल को समझ में आयेगा कि कौन कितने पानी में है. संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सुरजीत साहा, प्रदेश महासचिव संजय सिंह सहित अन्य भाजपा नेता शामिल थे.