शरद पवार ने बुलायी बैठक ममता बनर्जी जायेंगी दिल्ली
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकपा) प्रमुख शरद पवार की ओर से बुलायी गयी बैठक में हिस्सा लेंगी. तृणमूल के एक शीर्ष सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि ममता भाजपा के खिलाफ उभरते विपक्ष को समर्थन देने के लिए 26 मार्च से चार दिनों के दौरे पर […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकपा) प्रमुख शरद पवार की ओर से बुलायी गयी बैठक में हिस्सा लेंगी. तृणमूल के एक शीर्ष सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि ममता भाजपा के खिलाफ उभरते विपक्ष को समर्थन देने के लिए 26 मार्च से चार दिनों के दौरे पर नयी दिल्ली जायेंगी. तृणमूल सूत्रों ने कहा: ममता शरद पवार द्वारा बुलायी गयी विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगी. इसके साथ ही वह अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं.
यही नहीं, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनकी बैठक कराने के प्रयास भी किये जा रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि हमारे नेता बैठक तय कराने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में हैं, लेकिन अब तक किसी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
गौरतलब है कि पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी नेताओं की बैठक बुलायी है. राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस महीने की शुरुआत में यहां ममता से मुलाकात की थी और उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.