कोलकाता : ईंट के लिए नहीं थे पैसे, प्लास्टिक की बोतलों से बनाया शौचालय

स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर आकाश भौमिक ने किया अनूठा कार्य कोलकाता : स्वच्छ भारत अभियान ने कइयों को ऐसे कार्य के लिए प्रेरित किया है जो पहले नहीं सोचे गये थे. ऐसा ही कार्य किया है आकाश भौमिक ने. पूर्व बर्दवान निवासी आकाश ने प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल करके शौचालय का इस्तेमाल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 5:19 AM
स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर आकाश भौमिक ने किया अनूठा कार्य
कोलकाता : स्वच्छ भारत अभियान ने कइयों को ऐसे कार्य के लिए प्रेरित किया है जो पहले नहीं सोचे गये थे. ऐसा ही कार्य किया है आकाश भौमिक ने. पूर्व बर्दवान निवासी आकाश ने प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल करके शौचालय का इस्तेमाल किया है.
ईंट खरीदने के लिए पैसे न होने की वजह से उसने यह अभिनव तरीका अपनाया. प्लास्टिक बोतलों में बालू भरकर उसने इस कार्य को अंजाम दिया. पूर्व बर्दवान के पूर्वस्थली इलाके में उसका यह शौचालय पर्यटन केंद्र-सा बन गया है. बड़ी तादाद में लोग इस पर्यावरण हितैषी शौचालय को देखने पहुंच रहे हैं. आमतौर पर लोग इससे अनजान रहते हैं कि आखिर कैसे ईंट के बदले प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
आकाश के मुताबिक यह ईंट से काफी सस्ता पड़ता है. क्योंकि एक ईंट की कीमत फिलहाल 10 रुपये के करीब है. उसकी इस कोशिश के चलते गांव के अन्य लोग भी बोतलों का इस्तेमाल करके शौचालय बनाने में जुट गये हैं.
गांव के लोगों को लगता है कि इस प्रयास से खुले में शौच की प्रवृत्ति बंद हो सकेगी. उल्लेखनीय है कि केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान के तहत राज्य सरकार मिशन निर्मल बांग्ला चला रही है. राज्य सरकार का लक्ष्य 2019 के अगस्त तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा सके. राज्य सरकार शौचालयों के रखरखाव पर भी जोर दे रही है. इस दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए यूनीसेफ और कई एनजीओ की मदद भी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version