विकास की राह पर जंगलमहल : ममता
डेबरा में योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, मेदिनीपुर में प्रशासनिक बैठक आज वामो के शासन में था आतंक, आज है शांति खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले दिन डेबरा में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन […]
डेबरा में योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, मेदिनीपुर में प्रशासनिक बैठक आज
वामो के शासन में था आतंक, आज है शांति
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले दिन डेबरा में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वाम जमाने में जिले की स्थिति काफी खराब थी. माओवादियों का आतंक था, लेकिन तृणमूल सरकार ने जिले की दिशा और दशा दोनों बदल दी. अब यहां विकास की बयार बह रह रही है. पहले दोपहर बाद यहां यातायात बंद हो जाता था, लोग आतंक के साये में जी रहे थे, लेकिन अब यहां चारों तरफ शांति है और यहां का विकास हो रहा है.
सीएम ने लोगों से कहा कि कुछ ही दिनों बाद पंचायत चुनाव होनेवाला है और वे पंचायत का अधिकार अपने पास रखें, तभी यहां का विकास कार्य लगातार जारी रहेगा.
केंद्र पर भी बरसीं
उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार जो सुविधा बिहार और त्रिपुरा को दे रही है, वह बंगाल को नहीं मिल रही. केंद्र सरकार बंगाल के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि सामने रामनवमी का त्योहार है और प्रशासन लोगों को हथियार के साथ शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं देगा. लोग कानून के दायरे में रहकर रामनवमी का त्योहार मनायें. हिंसा फैलानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को सीएम मेदिनीपुर में प्रशासनिक बैठक करेंगी. इस दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.