ममता बनर्जी से मिलने पहुंची हसीन जहां

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने पहुंची है. अपने साथ हसीन जजां कई तरह के दस्तावेज लेकर पहुंची हैं. उनके हाथ में एक मोटी फाइल है जिसमें शमी के खिलाफ अहम दस्तावेज हैं. इस मुलाकात के बाद हसीन जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 3:35 PM

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने पहुंची है. अपने साथ हसीन जजां कई तरह के दस्तावेज लेकर पहुंची हैं. उनके हाथ में एक मोटी फाइल है जिसमें शमी के खिलाफ अहम दस्तावेज हैं.

इस मुलाकात के बाद हसीन जहां पत्रकारों से बातचीत कर सकती हैं. मुख्यमंत्री से मिलकर वह मदद की गुहार लगायेंगी. पिछले दिनों काफी दिन से हसीन जहां ममता बनर्जी से मिलना चाहती थीं. उन्होंने इस मुलाकात पर चर्चा करते हुए कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा. हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग, बलात्कार जैसे कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
हसीन जहां सोमवार को ही मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थीं . वह कालीघाट स्थिति मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची. हसीन ने मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वक्त मांगा . हसीन जहां लगातार शमी के गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. अलिशबा के संबंध में उन्होंने कहा कि दुबई में केवल शमी के साथ अलिशबा ने केवल नाश्ता नहीं किया था बल्कि योजना के तहत दोनों ने मुलाकात की.
इधर हसीन के आरोपों के आधार पर पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान शमी के होटल के वीडियो फुटेज की जांच की दिशा में कदम उठाया है. अफ्रीका दौरे के वीडियो को देखने के लिए अदालत की अनुमति भी पुलिस को मिल गयी है. अब हसीन जहां मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version