कोलकाता : खेल विभाग ने भाजपा को भेजा पत्र, कहा शाह की सभा के लिए नेताजी इंडोर उपलब्ध

कोलकाता : भाजपा के हाथ में विरोध का कोई मुद्दा नहीं देनेवाली भाजपा ने अमित शाह की सभा के लिए नेताजी इंडोर स्टेडियम उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इस बाबत ममता बनर्जी के हस्तक्षेप से राज्य के क्रीड़ा विभाग ने भाजपा को पत्र भेज दिया है. पत्र में कहा गया है कि नेताजी इंडोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 7:19 AM
कोलकाता : भाजपा के हाथ में विरोध का कोई मुद्दा नहीं देनेवाली भाजपा ने अमित शाह की सभा के लिए नेताजी इंडोर स्टेडियम उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इस बाबत ममता बनर्जी के हस्तक्षेप से राज्य के क्रीड़ा विभाग ने भाजपा को पत्र भेज दिया है. पत्र में कहा गया है कि नेताजी इंडोर स्टेडियम में सभा करने के लिए प्रदेश भाजपा को पुलिस और दमकल से अनुमति लेने के साथ स्टेडियम के किराये के रूप में तीन लाख 42 हजार रुपये देने होंगे.
सीएम ने किया था हस्तक्षेप
उल्लेखनीय है कि अमित शाह के प्रस्तावित कोलकाता दौरे के मद्देनजर नेताजी इंडोर स्टेडियम में सभा करने के लिए भाजपा ने 19 मार्च को राज्य के क्रीड़ा विभाग को पत्र भेजा था. उसके दो दिन बाद राज्य सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि उन लोगों को सभा करने की अनुमति नहीं मिल रही है.
क्योंकि राज्य सरकार ने कहा था कि उस दिन वहां खेल संबंधी कार्यक्रम है, इसलिए सभा के लिए अनुमति नहीं दी जा सकती.
ऐसे में ममता बनर्जी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि भाजपा को स्टेडियम उपलब्ध कराया जाये.
इसके बाद राज्य सरकार व तृणमूल कांग्रेस के लोग हरकत में आ गए. उन्होंने भाजपा पर झूठा आरोप लगाने और अफवाह फैलने का आरोप लगाते हुए मैदान में उतर गये. तृणमूल के नेता कह रहे हैं कि जिस खेल के नाम पर भाजपा कह रही है कि उसे स्टेडियम नहीं मिल रहा है, क्या उसका कोई प्रमाण भाजपा के पास है.

Next Article

Exit mobile version