बर्दवान : कालना थाना अंतर्गत हरिशंकर बाजार में तृणमूल के दो गुटों के बीच संघर्ष में पहले बांस और लाठी का उपयोग हुआ. बाद में फायरिंग की गयी. गोली लगने से सुल्तानपुर ग्राम पंचायत के प्रधान सुकुर अली शेख और शेख बापन की मौत हो गयी. घटना के बाद से इलाके में तनाव है.
कालना एक नंबर पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष सादिक अली और सुलतानपुर ग्राम पंचायत के प्रधान सुकुर अली शेख के बीच लंबे अरसे से गुटीय विवाद चल रहा था. कई बार दोनों गुटों में हिंसक झड़पें हो चुकी हैं.
रविवार को भी दोनों गुट आपस में भिड़ गये. पहले बांस तथा लाठी से मारपीट हुई. इसके बाद फायरिंग शुरू हो गयी. पंचायत के प्रधान सुकुर अली शेख और शेख बापन को गोली लग गयी. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. दोनों को पुलिस ने पहले कालना अनुमंडल अस्पताल भेजा.
दोनों का इलाज शुरू हुआ. लेकिन कुछ ही समय के बाद शेख बापन की मौत हो गयी. इधर प्रधान सुकुर अली शेख की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. चिकित्सकों ने उसे कोलकाता के लिए रेफर कर दिया. कोलकाता जाने के रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
इसकी सूचना मिलते ही इलाके में तनाव बढ़ गया. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि कर्माध्यक्ष सादिक अली ने ही फायरिंग की है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.