नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को चार दिन के दिल्ली दौरे पर पहुंची हैं. वे इस दौरान फेडरल फ्रंट के अगुवा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार यादव से मिलेंगी और तीसरे मोर्चे के निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी. शरद यादव ने फेडरल फ्रंट की बैठक बुलायी है. ममता बनर्जी इस दौरान तेलगुदेशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगी और साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के अगुवा अरविंद केजरीवाल से चर्चा करेंगी. ममता बनर्जी एक बड़े क्षेत्रीय दल की नेता हैं और इस नाते वे विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. ममता बनर्जी दिल्ली में वरिष्ठ समाजवादी नेता व जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात करेंगी.
हालांकि इस दौरे के दौरान ममताबनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करेंगी. राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं होने के मायने तलाशे जा रहे हैं. क्षेत्रीय दल कांग्रेस के नेतृत्व में भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के बजाय खुद के सामूहिक नेतृत्व में तीसरा मोर्चा गठन की संभावना तलाश रही हैं.
ध्यान रहे की बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री व टीआरएस के चीफ के चंद्रशेखर राव ने कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व ममता बनर्जी की पूर्व में मुलाकातें हुई हैं. गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार की जीत पर ममता बनर्जी देश की पहली बड़ी नेता थीं, जिन्होंने अखिलेश के साथ बसपा प्रमुख मायावती को शुभकामनाएं देकर अपनी सद्भावना दिखायी.
अब यह आने वाले महीनों में पता चलेगा कि फेडरल फ्रंट क्या सचमुम आकार लेता है या फिर शुुरुआती चर्चा के बीच ही गुम हो जाएगा.
पढ़ें यह खबर :