13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बादुड़िया में मरीं मुर्गियों के बिक्री की खबर सुर्खियों में आने के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. रविवार की देर रात ही पुलिस ने मरीं मुर्गियों की बिक्री करने के मामले में मूल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक बादुड़िया […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बादुड़िया में मरीं मुर्गियों के बिक्री की खबर सुर्खियों में आने के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. रविवार की देर रात ही पुलिस ने मरीं मुर्गियों की बिक्री करने के मामले में मूल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक बादुड़िया थाना क्षेत्र के आरशुला इलाके से मूल आरोपी मनिरुल मंडल को दबोचा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इधर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में अब तक मूल आरोपी समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मंत्री के निर्देश पर सक्रिय हुआ जिला प्रशासन
राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के निर्देश के बाद ही सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के बादुड़िया में मरीं मुर्गियों की बिक्री मामले में अधिकारियों की एक टीम ने इलाके का जायजा लिया. जिले से मरीं मुर्गियों को महानगर में भी भेजे जाने का आरोप लगे हैं.
पिछले काफी दिनों से यह मामला सुर्खियों में है. घटना के बाद ही गत 25 मार्च को मंत्री श्री मल्लिक ने सख्त निर्देश दिये. निर्देश के बाद ही जिला परिषद की सभाधिपति रेहेना खातून के नेतृत्व में एक टीम ने सोमवार को इलाके का दौरा किया.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ज्योति चक्रवर्ती, बादुड़िया नगर पालिका के चेयरमैन तुषार सिंह और बादुड़िया के बीडीओ सुपर्णा विश्वास समेत अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें