कोलकाता : कांदी में रामनवमी के जुलूस को लेकर हंगामा, लाठीचार्ज

कोलकाता : मुर्शिदाबाद के कांदी में रामनवमी के जुलूस को लेकर हंगामा व्याप्त हो गया. पुलिस के मुताबिक हथियारों के साथ निकाले गये जुलूस को उन्होंने रोका. इसके प्रतिवाद में भाजपा की ओर से थाना घेराव किया गया. आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. हुए हंगामे में पुलिसकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 4:55 AM
कोलकाता : मुर्शिदाबाद के कांदी में रामनवमी के जुलूस को लेकर हंगामा व्याप्त हो गया. पुलिस के मुताबिक हथियारों के साथ निकाले गये जुलूस को उन्होंने रोका. इसके प्रतिवाद में भाजपा की ओर से थाना घेराव किया गया. आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. हुए हंगामे में पुलिसकर्मी सहित पांच लोग घायल हुए. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
कांदी रामनवमी कमेटी की ओर से बताया गया है कि पुलिस की अनुमति लेकर ही सुबह नौ बजे जुलूस कांदी राजबाड़ी से निकाला गया. शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला जा रहा था. कांदी थाने के करीब जुलूस के आने पर पुलिस ने हमला किया. पुलिस के लाठीचार्ज से कई लोग घायल हो गये. बिना किसी कारण के पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
हालांकि पुलिस के मुताबिक शांतिपूर्ण जुलूस की इजाजत दी गयी थी. लेकिन कांदी थाने के करीब आने पर कुछ लोगों ने जुलूस में से हथियार निकाले.
उन हथियारों को जब्त किया गया. इससे जुलूस में शामिल लोग उत्तेजित हुए और थाने पर हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ही लाठीचार्ज किया गया. बाद में पुलिस की निगरानी में फिर जुलूस शुरू हुआ.
रामनवमी कमेटी का आरोप है कि पुलिस व तृणमूल ने संयुक्त रूप से जुलूस को रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की ओर से आरोपों को खारिज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version