ममता बनर्जी की आज विपक्षी नेताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठकें, कल भाजपा के असंतुष्ट नेताओं से मिलेंगी

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चार दिन के दिल्ली दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है. उनके दिल्ली पहुंचने के बाद ही विपक्षी राजनीति की हलचल तेज हो गयी है. ममता बनर्जी आज कई प्रमुख विपक्षी नेताओं व एनडीए के असंतुष्ट पार्टनर शिवसेना के नेताओं मिलीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 3:37 PM

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चार दिन के दिल्ली दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है. उनके दिल्ली पहुंचने के बाद ही विपक्षी राजनीति की हलचल तेज हो गयी है. ममता बनर्जी आज कई प्रमुख विपक्षी नेताओं व एनडीए के असंतुष्ट पार्टनर शिवसेना के नेताओं मिलीं. अब बुधवार को वे भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा है कि बुधवार को वे भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी व अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगी. यशवंत सिन्हा व अरुण शौरी भाजपा के वाजपेयी युग के नेता हैं और समय-समय पर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं. इससे यह धारणा बनी है कि वे दोनों भाजपा के मौजूदा नेतृत्व से असंतुष्ट हैं.

ममता बनर्जी ने आज फेडरल फ्रंट के अगुवा व एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार व उनकी पार्टी केअन्य प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. ममता बनर्जी से आज राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी भेंट की है. ममता बनर्जी की आज शिवसेना के नेता संजय राउत के साथ मीटिंग हुई है. ध्यान रहे कि शिवसेना ने एलान किया है कि वह अगला चुनाव भाजपा से अलग होकर लड़ सकती है. कुछ माह पूर्व ममता बनर्जी जब मुंबई के दौरे पर थीं, तब उनसे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व उनके बेेटे ने भेंट की थी.

ममता बनर्जी ने अपनी सिलसिलेवार मुलाकातों पर आज कहा है कि जब राजनीतिक लोग मिलते हैं तो निश्चित रूप से राजनीति पर चर्चा करते हैं. इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा है कि 2019 का लोकसभा निश्चित रूप से रोचक होगा.

ममता बनर्जी की गिनती देश के प्रमुख नेताओं में होती है और वे एक बड़े क्षेत्रीय दल का नेतृत्व करती हैं. गैर भाजपा व गैर कांग्रेस दल तीसरे मोर्चे का गठन करना चाहते हैं. इसके लिए शरद पवार, ममता बनर्जी व चंद्रबाबू नायडू प्रयास करते दिख रहे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी इसमें रुचि रखते हैं और उन्होंने बीते दिनों कोलकाता पहुंच कर ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. ममता बनर्जी ने यूपी और बिहार उपचुनाव के परिणाम के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा प्रमुख मायावती को शुभकामनाएं भी दी थी और ट्वीट कर कहा था किअब भाजपा के खात्मे की शुुरुआत हो गयी है.

पढ़ें यह खबर :

ममता बनर्जी की टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में इस बार क्यों मनाया रामनवमी उत्सव?

Next Article

Exit mobile version