कोलकाता : पाटुली इलाके में कुख्यात बदमाशों के गिरोह ने एक सरकारी बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन काफी कोशिश के बावजूद सफल नहीं होने पर गुस्साये बदमाशों ने एटीएम के दूसरी ओर मौजूद एक चिकन की दुकान से मुर्गियां चुराकर भाग गये. घटना पाटुली इलाके के एन ब्लॉक में सोमवार देर रात की है.
खबर पाकर पाटुली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.बैंक अधिकारियों से उस एटीएम में लगे कैमरे की फुटेज की मांग की गयी है. पुलिस को प्राथमिक जांच में आसपास के लोगों से पता चला कि कुछ युवकों को सोमवार रात को एटीएम के बाहर घूमते देखा गया था. इसमें दो युवक एटीएम के दूसरी ओर स्थित मुर्गियों की दुकान से एक औजार लेकर एटीएम की मशीन को तोड़ने लगे. काफी कोशिशों के बावजूद उस मशीन को वे नहीं तोड़ पाये. गुस्से में वे सभी वहां से बाहर निकले.
वहां से भागते समय बदमाशों को चिकन की दुकान से मुर्गियों को अपने साथ लेकर भागते हुए देखा गया. लोगों ने पुलिस को बताया कि एटीएम तोड़ने की कोशिश शुरू करने के पहले जबतक लोग कुछ समझते और पुलिस को सूचना देते, तबतक बदमाश वहां से भाग चुके थे. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिलने पर बदमाशों के चेहरे की शिनाख्त कर वे उनतक पहुंचेंगे.