Advertisement
कोलकाता : शमी और हसीन की हुई मुलाकात, दूरियां बरकरार
कोलकाता : चर्चाओं का बाजार उस वक्त गर्म हो गया था, जब सड़क हादसे में घायल मोहम्मद शमी का हाल जानने के लिए उनकी पत्नी हसीन जहां बेटी आयरा के साथ शमी से मिलने की इच्छा जतायी थीं. हसीन कोलकाता से दिल्ली भी पहुंचीं. लेकिन ऐसा कुछ न हुआ, जिसकी लोगों ने आशा जतायी थी. […]
कोलकाता : चर्चाओं का बाजार उस वक्त गर्म हो गया था, जब सड़क हादसे में घायल मोहम्मद शमी का हाल जानने के लिए उनकी पत्नी हसीन जहां बेटी आयरा के साथ शमी से मिलने की इच्छा जतायी थीं. हसीन कोलकाता से दिल्ली भी पहुंचीं. लेकिन ऐसा कुछ न हुआ, जिसकी लोगों ने आशा जतायी थी. लंबे अरसे बाद बेटी आयरा से मिलकर शमी ने उसे गोद में उठा लिया, लेकिन हसीन से दूरियां बनाये रखी.
गौरतलब है कि दो दिन पहले सड़क हादसे में शमी को सिर में चोट आयी थी, जिसकी वजह से उन्हें कुछ टांके भी लगे थे. मुलाकात के बाद हसीन जहां ने शमी पर एक बार फिर आरोप लगाया. हसीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शमी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया और उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह उन्हें कोर्ट में देख लेंगे. उल्लेखनीय है कि विवाद के बाद शमी पहली बार अपनी पत्नी हसीन से मिले. इससे पहले, शमी ने कई बार मीडिया के सामने आकर अपनी पत्नी और बेटी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement