कोलकाता : न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, बोगी में भरा धुआं
कोलकाता : मंगलवार को 12042 डाउन न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार में आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद पूर्व रेलवे प्रशासन ने जांच का आदेश दे दिया है. घटना के वक्त ट्रेन हावड़ा मंडल के बर्दवान-हावड़ा […]
कोलकाता : मंगलवार को 12042 डाउन न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार में आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद पूर्व रेलवे प्रशासन ने जांच का आदेश दे दिया है. घटना के वक्त ट्रेन हावड़ा मंडल के बर्दवान-हावड़ा सेक्शन कार्ड लाइन सेक्शन के पल्ली रोड और मोसाग्राम स्टेशन के मध्य थी.
घटना के बाद चालक ने ट्रेन को मोसाग्राम स्टेशन पर रोक दिया. घटनास्थल मोसाग्राम रेलवे स्टेशन पर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. जरुरी कार्रवाई के बाद करीब 3.15 घंटे देरी से अपराह्न 3.37 बजे मोसाग्राम स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना हुई. उधर ट्रेन तीन घंटे देरी से शाम 5.36 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंची. जानकारी के अनुसार उक्त घटना दोपहर करीब 1.40 बजे उस वक्त घटी जब ट्रेन पल्ली स्टेशन से रवाना होकर मोसाग्राम स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी. तभी कुछ लोगों ने एसी चेयरकार बोगी में पंखे के पास स्पार्क होते देखा.
यात्रियों का कहना है कि चिंगारी के साथ आवाज भी निकल रही थी. उधर गार्ड ने बोगी से धुआं निकलता देख घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों ट्रेन को मोसाग्राम स्टेशन रोक दिया. करीब तीन घंटे ट्रेन मोसाग्राम स्टेशन पर खड़ी रही. अधिकारियों ने मोसाग्राम में खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस की दुर्घटनाग्रास्त बोगी को ट्रेन से अलग किया. इसके बाद यात्रियों को अन्य बोगी में बैठाया कर ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया.