बंगाल : फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार, आठ यौनकर्मी समेत 13 गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा
कोलकाता : जादवपुर इलाके में एक किराये के फ्लैट में देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में आठ यौनकर्मी, चार ग्राहक व एक मैनेजर शामिल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि जादवपुर इलाके के नवनगर में एक किराये के फ्लैट […]
कोलकाता : जादवपुर इलाके में एक किराये के फ्लैट में देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में आठ यौनकर्मी, चार ग्राहक व एक मैनेजर शामिल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि जादवपुर इलाके के नवनगर में एक किराये के फ्लैट में कुछ लोग देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं.पुलिस की टीम ने वहां गुप्त तरीके से छापेमारी की.
इस दौरान फ्लैट से 18 से 25 वर्ष के बीच आठ यौनकर्मियों के अलावा चार ग्राहक व एक गिरोह का प्रमुख मालिक शिवाशीष रॉय चौधरी को गिरफ्तार किया गया. सभी को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. फ्लैट में पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं व युवतियों की गंदी तस्वीरें मिली हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दिनों से इस फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ गयी थीं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है.