टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भाजपा के यशवंत, शौरी व शत्रुघ्न से भेंट की
नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेताओं यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी व शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी मौजूद थे. ममता बनर्जी की भाजपा के असंतुष्टों से यह मुलाकात फेडरल फ्रंट के […]
नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेताओं यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी व शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी मौजूद थे. ममता बनर्जी की भाजपा के असंतुष्टों से यह मुलाकात फेडरल फ्रंट के रूप में तीसरे मोर्चे के गठन के कवायद को लेकर अहम मानी जा रही है. ममता बनर्जी का आज शाम साढ़े बजे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने का कार्यक्रम है.
Mamata Banerjee met Arun Shourie, Shatrughan Sinha and Yashwant Sinha in #Delhi; TMC MP Derek O'Brien also present. pic.twitter.com/4bo1L1Qys1
— ANI (@ANI) March 28, 2018
ममता बनर्जी का आज दिल्ली दौरे का तीसरा दिन है. कल उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के संजय राउत, राजद की मीसा भारती सहित कई दूसरे नेताओं से मुलाकात की थी. ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ सबसे मुखर नेताओं में एक हैं.
अमित शाह ने कल नेताओं से मुलाकात पर कहा था कि जब राजनीतिक लोग जब मिलते हैं तो जाहिर है की राजनीति पर ही बात होती है. ममता बनर्जी विपक्ष के विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर राजनीतिक संभावनाएं तलाश रही हैं.